भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. रेल मिलिंग यूनिट में पटरी की ढलाई के समय धधकती हुई पटरी रोलिंग टेबल से अपनी दिशा भटक गई. इसके बाद वो आगे मशीन से टकराकर करीब 12 मीटर ऊंची उछली.हवा में पटरी को उछलता देखकर वहां काम करने वालों में अफरा तफरी मच गई.गनीमत ये थी कि पटरी जिस जगह पर जाकर गिरी वहां पर कोई भी वर्कर काम नहीं कर रहा था.नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना तय थी.
कैसे हुआ हादसा ?:रेल मिल में 800 मिडिल स्टैंड के पांचवें पास में रेल पटरी निकल रही थी. लगभग 10-15 मीटर रेल निकलना बचा ही था कि अचानक टेबल ऊपर उठ गया, जिसके चलते सीधी जाने वाली रेल ऊपर की तरफ चली गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसा कभी होता नहीं है. लेकिन ये अप्रत्याशित घटना रेल मिल में घटी.