हाथरस:यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी बस जम्मू-पूंछ हाईवे पर अखनूर क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी. भीषण सड़क हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. हाथरस से बस का नंबर यूपी 86ईसी4078 बताता जा रहा है. वहीं इस हादसे पर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री ने जताया शोक.
हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि, जम्मू के अखनूर में एक एक्सीडेंट हुआ है. यह बस हाथरस की बताई जा रही है. जिसमें लोगों की मौत भी हुई है और कुछ लोग गंभीर रूप घायल भी हुए हैं. इस बारे में डीसी जम्मू से बात की गई है, वहां की टीम हमारी टीम के संपर्क में है. नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में एक टीम को जम्मू रवाना किया गया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि, यदि किसी व्यक्ति के यहां से कोई भी जम्मू गया हो वह सूचना दे सकता है और जरूरत पर सूचना ले भी सकता है.
वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने लिखा कि, 'जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'.