उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के तीर्थ यात्रियों की बस जम्मू में 150 फीट खाई में गिरी, 21 की मौत; हाथरस से प्रशासन की टीम रवाना - Hathras bus accident in Jammu

जम्मू कश्मीर के अखनूर में उत्तर प्रदेश के जा रही यात्री बस के खाई में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. 21 की मौत हो गई वहीं दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं, हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 भी जारी किए हैं, सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 5:52 PM IST

Updated : May 30, 2024, 7:42 PM IST

दर्दनाक सड़क दुर्घटना
दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Photo Credit ETV BHARAT)

जम्मू में बड़ा हादसा (video Credit ETV BHARAT)

हाथरस:यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी बस जम्मू-पूंछ हाईवे पर अखनूर क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी. भीषण सड़क हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. हाथरस से बस का नंबर यूपी 86ईसी4078 बताता जा रहा है. वहीं इस हादसे पर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री ने जताया शोक.

जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर (VIDEO Credit ETV BHARAT)

हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि, जम्मू के अखनूर में एक एक्सीडेंट हुआ है. यह बस हाथरस की बताई जा रही है. जिसमें लोगों की मौत भी हुई है और कुछ लोग गंभीर रूप घायल भी हुए हैं. इस बारे में डीसी जम्मू से बात की गई है, वहां की टीम हमारी टीम के संपर्क में है. नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में एक टीम को जम्मू रवाना किया गया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि, यदि किसी व्यक्ति के यहां से कोई भी जम्मू गया हो वह सूचना दे सकता है और जरूरत पर सूचना ले भी सकता है.

वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने लिखा कि, 'जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ इलाके में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल भेजा गया है. जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

यूपी की बस खाई में गिरी (Photo Credit ETV BHARAT)

वहीं बताया जा रहा है कि, उत्तरप्रदेश के हाथरस के नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी धाम जा रही थी. शिवखोड़ी धाम रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो कि कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर है.

ये भी पढ़ें: ए टू जेड कंपनी के कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी भीषण आग, 18 घंटे के बाद पाया गया काबू

Last Updated : May 30, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details