लखीमपुर खीरी/कानपुर/कासगंज : लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में हाईवे पर निकाले जा रहे ताजिए के जुलूस के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई. ताजिया ऊपर से गुजर रही 33 हजार की लाइन की चपेट में आ गया. इससे ताजिए में तेज धमाके से आग लग गई. आग में झुलसने से एक ताजिएदार की मौत हो गई और करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भेजा गया. जहां से नौ लोगों को शाहजहांपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं कानपुर में आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने जुलूस संचालक समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
घटना जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीननगर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम गरदहा की है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में ताजिया कर्बला लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ताजिया ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे करीब 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने आननफानन घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया है. जहां इलाज के दौरान हसीब (21) पुत्र शमशाद की मौत हो गई. इसके बाद नौ घायलों को हायर सेंटर शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया.
मोहम्मदी क्षेत्र के सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में ताजिया हाई टेंशन तार में टच होने के कारण 13 लोग इंजर्ड हो गए हैं. सभी लोगों को सीएचसी मोहम्मदी में एडमिट कराया गया था. जहां से नौ लोगों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर स्थित सामान्य है.
आपत्तिजनक नारेबाजी मामले में जुलूस संचालक समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर साउथ के जूही के परमपुरवा इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने जुलूस संचालक अनीश समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नारेबाजी से संबधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.