कोरबा:कोरबा में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान डांस कर रही तीन लड़कियां घायल हो गई. ये लड़किया गणतंत्र दिवस समारोह में डांस कर रही थी, इसी दौरान इनके पैरों में बंधा इलेक्ट्रॉनिक धुआं उपकरण फट गया. विस्फोट में तीन लड़कियां झुलस गई. के पैर झुलस गए. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
जानिए पूरा मामला: मामला कोरबा के बालको का है. बालको नगर के अंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ लड़कियां डांस कर रही थी. डांस के दौरान लड़कियां के पैर में बंधा धुंआ उपकरण फट गया. इसमें तीन लड़कियों के पैर झुलस गए. तीनों निजी स्कूल की छात्रा हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.