जींद:हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. कोहरा भी लगातार छाया हुआ रह रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गयी है. घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. जींद में आज कोहरे के कारण ट्रक और टेम्पू में टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये.
कोहरे का कहर: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. सुबह में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. सड़क पर वाहन चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज सुबह कोहरे के कारण नेशनल हाइवे जींद पटियाला मार्ग पर नरवाना के गांव उझाना के पास टेम्पो और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पू के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में 43 वर्षीय सतिंदर पाल की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. सभी लोग पंजाब जिले के संगरूर के बहादरपुर थाना के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि टेम्पू में 8 सवारियां थी जो दिल्ली की तरफ से पंजाब लौट रही थी. इधर ट्रक को खनोरी टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया.