करनाल:हरियाणा के करनाल में रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से टांग कट गई और वहीं पर अचेत हो गया. वहां पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. जिसे मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को एंबुलेंस में अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया. व्यक्ति की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
घायल व्यक्ति की हालत गंभीर: मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए व्यक्ति की पहचान धर्मपाल राजीव पूरा करनाल के रूप में हुई है. जैसे ही पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन पानीपत से अंबाला की तरफ जा रही थी. उसी दौरान व्यक्ति रेलवे लाइन क्रॉस करने लगा और अचानक तेज रफ्तार ट्रेन में आने से वह उसकी चपेट में आ गया. जिसके चलते दुर्घटना हो गई. हादसा काफी खतरनाक था. लेकिन व्यक्ति की इस हादसे में जान बच गई. हालांकि उसने अपनी एक टांग गवा दी है.