हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, हादसे में कटी टांग, गंभीर - ACCIDENT AT KARNAL RAILWAY STATION

करनाल में रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस करते समय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी टांग कट गई.

accident at karnal railway station
accident at karnal railway station (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 10:59 AM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से टांग कट गई और वहीं पर अचेत हो गया. वहां पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. जिसे मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को एंबुलेंस में अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया. व्यक्ति की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

घायल व्यक्ति की हालत गंभीर: मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए व्यक्ति की पहचान धर्मपाल राजीव पूरा करनाल के रूप में हुई है. जैसे ही पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन पानीपत से अंबाला की तरफ जा रही थी. उसी दौरान व्यक्ति रेलवे लाइन क्रॉस करने लगा और अचानक तेज रफ्तार ट्रेन में आने से वह उसकी चपेट में आ गया. जिसके चलते दुर्घटना हो गई. हादसा काफी खतरनाक था. लेकिन व्यक्ति की इस हादसे में जान बच गई. हालांकि उसने अपनी एक टांग गवा दी है.

हादसे में व्यक्ति की कटी टांग: रेलवे पुलिस जांच अधिकारी किरण बाला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है. अभी व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है. क्योंकि उसकी इस हादसे में एक टांग कट चुकी है. यह हादसा हुआ है या फिर व्यक्ति आत्महत्या की कोशिश कर रहा था, इसका खुलासा उसके बयान दर्ज करके ही होगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल व्यक्ति के परिवार को सूचित कर दिया गया है. घायल का इलाज करनाल के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:घना कोहरा बन रहा काल, नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग हादसे, एक की मौत

ये भी पढ़ें:कैथल में कार चालक ने 5 लोगों को कुचला, दो को 20 मीटर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details