राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक के घूसखोर उप प्रबंधक और दलाल को एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - ACB Action in Jhalawar - ACB ACTION IN JHALAWAR

झालावाड़ एसीबी ने एसबीआई झालावाड़ के उप प्रबंधक और उसके दलाल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने यह रिश्वत औद्योगिक ऋण पास करने की एवज में मांगी थी.

ACB Action in Jhalawar
बैंक उप प्रबंधक और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 10:38 PM IST

रिश्वत लेते बैंक के उप प्रबंधक और दलाल ट्रैप (ETV Bharat Jhalwar)

झालावाड़:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झालावाड़ इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा आरएसीसी, झालावाड़ के घूसघोर उप प्रबंधक तथा उसके एक निजी दलाल सहायक ऑडिटर को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपियों ने यह घूस राशि औद्योगिक ऋण पास करने की एवज में मांगी थी. परिवादी द्वारा दी गई शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. उसके बाद बुधवार को परिवादी के हाथों योजना बनाकर यह रिश्वत राशि लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि एक परिवादी द्वारा एसीबी की झालावाड़ इकाई को शिकायत दी गई थी. जिसमें उसने बताया कि एसबीआई बैंक झालावाड़ की शाखा आरएसीसी के उप प्रबंधक प्रियांशु गोयल तथा एक निजी फर्म न्याती एंड कंपनी के सहायक ऑडिटर गजेंद्र कुमावत द्वारा उसके औद्योगिक लोन पास करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है.

पढ़ें:एफआर लगाने की एवज में 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते सीओ का रीडर व दलाल ट्रैप - Reader of CO and broker Trapped

परिवादी की शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. उसके पश्चात आज एसबीआई बैंक झालावाड़ की शाखा RACC कार्यालय में उप प्रबंधक प्रियांशु गोयल तथा दलाल सहायक ऑडिटर गजेंद्र कुमावत को परिवादी के हाथों से 30 हजार रुपए की घूस राशि लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. जगराम मीणा ने बताया कि एसीबी द्वारा फिलहाल कार्रवाई जारी है. आरोपियों के बैंक खातों तथा आवास की भी तलाशी ली जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details