झालावाड़:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झालावाड़ इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा आरएसीसी, झालावाड़ के घूसघोर उप प्रबंधक तथा उसके एक निजी दलाल सहायक ऑडिटर को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपियों ने यह घूस राशि औद्योगिक ऋण पास करने की एवज में मांगी थी. परिवादी द्वारा दी गई शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. उसके बाद बुधवार को परिवादी के हाथों योजना बनाकर यह रिश्वत राशि लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया गया.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि एक परिवादी द्वारा एसीबी की झालावाड़ इकाई को शिकायत दी गई थी. जिसमें उसने बताया कि एसबीआई बैंक झालावाड़ की शाखा आरएसीसी के उप प्रबंधक प्रियांशु गोयल तथा एक निजी फर्म न्याती एंड कंपनी के सहायक ऑडिटर गजेंद्र कुमावत द्वारा उसके औद्योगिक लोन पास करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है.