बलरामपुर रामानुजगंज:एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीईओ दफ्तर में छापा मारा. ACB ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है. बाबू पर प्यून से रिश्वत लेने का आरोप है. एसीबी की टीम ने कर्मचारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि प्यून नितिन पटेल को एरियर के पैसे निकलवाने थे. पैसे निकलवाने के लिए बाबू ने नितिन पटेल से पैसों की मांग की. इस बात की शिकायत फरियादी ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद बाबू को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.
बलरामपुर में ACB का एक्शन, रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार - ACB raid in education department - ACB RAID IN EDUCATION DEPARTMENT
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बाबू पर आरोप है कि वो प्यून से रिश्वत की रकम ले रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से बीईओ दफ्तर में हड़कंप मच गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 13, 2024, 5:52 PM IST
|Updated : Aug 13, 2024, 6:11 PM IST
शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: फरियादी का आरोप था कि बाबू ने एरियर की राशि निकलवाने के नाम पर उससे घूस की मांग की गई. फरियादी से आरोपी ने 12 हजार रुपए मांगे. इस बात की शिकायत नितिन पटले ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद केमिकल लगे नोट फरियादी को दिए गए. फरियादी ने जैसे ही बाबू को पैसे दफ्तर में दिए. पहले से तैनात एसीबी की टीम ने बाबू को दबोच लिया. एसीबी की टीम अब
एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप: बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई से शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खेल से आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कर्मचारी भी परेशान हैं. एसीबी टीम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्रिय नजर आ रही है.