राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घुसखोर ग्राम विकास अधिकारी चढ़ा एसीबी की हत्थे, पट्टा देने की एवज में ली डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत - VDO arrested taking bribe - VDO ARRESTED TAKING BRIBE

भीलवाड़ा में एसीबी ने एक ग्राम विकास अधिकारी को 1.50 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उसने पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

VDO arrested taking bribe
VDO arrested taking bribe (ETB Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 8:28 PM IST

भीलवाड़ा.राजसमंद जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने गुरुवार को जिले के सातलियास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा देने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के नेगड़िया खेड़ा ग्राम विकास अधिकारी रामलाल माली जब गंगापुर क्षेत्र के सातलियास ग्राम पंचायत में कार्यरत थे, तब उन्होंने एक पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शनी की निर्देश पर आज राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ग्राम विकास अधिकारी रामलाल माली को 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-ACB ने जिला आबकारी अधिकारी को घूस लेते किया ट्रैप , शराब ठेके का गोदाम पास करने के लिए मांगी थी 6 लाख की रिश्वत - ACB Action Against Excise Officer

रंगे हाथों किया गिरफ्तार : एसीबी के एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह चारण ने कहा कि परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि ग्राम विकास अधिकारी ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज एसीबी टीम ने 15 हजार ओरिजिनल भारतीय मुद्रा और 1 लाख 35 हजार रुपए की डमी करेंसी के साथ परिवादी को ग्राम विकास अधिकारी के पास भेजा, जिसके ग्राम विकास अधिकारी को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर ग्राम विकास अधिकारी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details