राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB ने अवैध राशि के साथ देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को दबोचा - ACB ACTION

ACB ACTION, एसीबी की टीम ने शुक्रवार को देवस्थान विभाग भरतपुर के सहायक आयुक्त को 3 लाख 60 हजार रुपए की अवैध राशि के साथ दबोचा. फिलहाल एसीबी की टीम सहायक आयुक्त से पूछताछ कर रही है.

ACB ACTION
ACB ने अवैध राशि के साथ सहायक आयुक्त को दबोचा (ETV BHARAT Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 7:55 PM IST

एसीबी के एएसपी अमित सिंह (ETV BHARAT Bharatpur)

भरतपुर :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को देवस्थान विभाग भरतपुर के सहायक आयुक्त को 3 लाख 60 हजार रुपए की अवैध राशि के साथ दबोचा. सहायक आयुक्त ने अभी तक अवैध राशि को लेकर कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया है. फिलहाल एसीबी की टीम सहायक आयुक्त से पूछताछ और जांच में जुटी है.

एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरतपुर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल अवैध राशि लेकर जयपुर जाएंगे. एसीबी टीम ने सहायक आयुक्त खंडेलवाल को लुधावई टोल पर रोक कर जांच की. जांच के दौरान खंडेलवाल की गाड़ी में रखे बैग से 3 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें -चूरू में ACB का एक्शन, सुजानगढ़ कोतवाली थाने का ASI 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ASI ARRESTED

एएसपी ने बताया कि सहायक आयुक्त खंडेलवाल से जब राशि के बारे में पूछा गया तो वो राशि के बारे में कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में एसीबी की टीम ने राशि को जब्त कर लिया है. फिलहाल टीम सहायक आयुक्त से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही ऑफिस और अन्य स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.

जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. उसके बाद से ही खंडेलवाल एसीबी के राडार पर थे. खंडेलवाल ये राशि जयपुर स्थित अपने आवास पर लेकर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details