राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी की कार्रवाई, बहरोड़ में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप - ACB action - ACB ACTION

एसीबी ने बानसूर में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से पटवारी ने नामांतरण दर्ज करवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप
रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप (ETV Bharat behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 4:51 PM IST

बहरोड़. एसीबी एक्शन मोड में नजर आ रही है. दो दिन पहले बहरोड़ में थाना प्रभारी और रीडर को आईफोन लेते एसीबी ने ट्रैप किया था. इसके बाद सोमवार को बानसूर में अलवर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को ट्रैप किया है. एसीबी टीम पटवारी को अपने साथ अलवर लेकर गई है. ग्राम शाहपुर हल्का पटवारी अनिल यादव ने परिवादी से नामांतरण दर्ज करवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसको लेकर सोमवार को अलवर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ़्तार किया है.

अलवर एसीबी डीएसपी महेन्द्र मीणा ने बताया कि परिवादी ने अलवर प्रथम इकाई को शिकायत दी थी कि जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में शाहपुर हल्का पटवारी अनिल कुमार यादव ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया और पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ और अन्य ठिकानों को तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-बहरोड एसीबी ट्रैप मामला : कार्रवाई के लिए ACB को करना पड़ा 5 दिन का लंबा इतंजार, चाय की थड़ी पर बैठ गुजारते थे रातें - Behrod ACB Trap Case

एक महीने में आधा दर्जन कार्रवाई :एसीबी जिले में लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. हाल ही में एसीबी ने कोटकासिम पुलिस थाने के एएसआई, जिला आबकारी अधिकारी, खैरथल के ततारपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, बहरोड़ सदर थाने के थाना प्रभारी और रीडर को ट्रेप में पकड़ा है. इसके बाद सोमवार को पटवारी को ट्रैप किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details