बहरोड़. एसीबी एक्शन मोड में नजर आ रही है. दो दिन पहले बहरोड़ में थाना प्रभारी और रीडर को आईफोन लेते एसीबी ने ट्रैप किया था. इसके बाद सोमवार को बानसूर में अलवर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को ट्रैप किया है. एसीबी टीम पटवारी को अपने साथ अलवर लेकर गई है. ग्राम शाहपुर हल्का पटवारी अनिल यादव ने परिवादी से नामांतरण दर्ज करवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसको लेकर सोमवार को अलवर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ़्तार किया है.
अलवर एसीबी डीएसपी महेन्द्र मीणा ने बताया कि परिवादी ने अलवर प्रथम इकाई को शिकायत दी थी कि जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में शाहपुर हल्का पटवारी अनिल कुमार यादव ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया और पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ और अन्य ठिकानों को तलाश कर रही है.