राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में भ्रष्टाचार पर ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते दो तहसीलदार गिरफ्तार - ACB ACTION IN JAISALMER

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

15 लाख रुपए की रिश्वत लेते दो तहसीलदार गिरफ्तार
15 लाख रुपए की रिश्वत लेते दो तहसीलदार गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 4:21 PM IST

जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार और घूसखोरी में लिप्त अधिकारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का एक्शन लगातार जारी है. एसीबी ने सोमवार को जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तहसीलदारों को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. रजिस्ट्री और नामांतरण के मामलों में सुविधा देने के बदले घूस मांगने के आरोप में एसीबी ने जैसलमेर जिले के भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को गिरफ्तार किया है. अब दोनों अधिकारियों से पूछताछ और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

सत्यापन में सही पाई गई शिकायत : एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरा ने बताया कि परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण में सुविधा के बदले दोनों तहसीलदार 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे थे. एसीबी ने सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन बेफिक्र : PWD इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी, सोने-चांदी के आभूषण मिले, 50 लाख नकद बरामद

एसीबी की टीम पूछताछ में जुटी : इस कार्रवाई को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरा ने खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की है और उन्हीं के निर्देशन में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर की टीम ने जैसलमेर में कार्रवाई की :दोनों तहसीलदारों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसीबी के उच्चाधिकारियों की मॉनिटरिंग में इस पूरे मामले का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जाल बिछाया. जयपुर के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने जैसलमेर में जाल बिछाया और जैसे ही परिवादी से दोनों ने घूस की रकम ली, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

महिला तहसीलदार ने लिए थे रुपए :उन्होंने बताया कि भणियाणा (जैसलमेर) में पदस्थापित तहसीलदार सुमित्रा ने अपने और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश के लिए परिवादी से 15 लाख रुपए लिए. परिवादी एमजीए हाइपन ग्रुप के सीईओ व फाउंडर मुकेश सारण उर्फ मोटाराम को फतेहगढ़ में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाने नामांतरण करवाने और पैमाइश करवाने और भणियाणा में खरीदी जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाने, नामांतरण दर्ज करवाने और पैमाइश करवाने के लिए 60 लाख रुपए मांगकर तहसीलदार सुमित्रा, शिवप्रकाश व अन्य परेशान कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details