झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते दबोचा, जमीन म्यूटेशन के लिए ले रहा था घूस - Revenue employee arrested Lohardaga

Revenue employee arrested in Lohardaga. लोहरदगा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. लोहरदगा सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है. राजस्व कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अपने साथ रांची ले गई है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.

Revenue employee arrested in Lohardaga
Revenue employee arrested in Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 8:33 PM IST

लोहरदगा: एक राजस्व कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. यह राजस्व कर्मचारी लोहरदगा सदर अंचल का राजस्व कर्मचारी है. एक जमीन संबंधित काम के लिए वह पैसे ले रहा था. इसी बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ रांची ले गई है.


जमीन म्यूटेशन के नाम पर ले रहा था रिश्वत

लोहरदगा जिले के सदर अंचल के हल्का संख्या दो के राजस्व कर्मचारी रामा महतो लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप स्थित अपने मकान में एक जमीन म्यूटेशन के नाम पर छह हजार रुपये का रिश्वत ले रहा था. पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत मिली थी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच कराई थी.

जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम शुक्रवार को लोहरदगा पहुंची थी. जैसे ही शिकायतकर्ता से राजस्व कर्मचारी राम महतो ने 6000 रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राजस्व कर्मचारी को धर दबोचा. मौके से एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

एसीबी एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

लोहरदगा में राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सदर अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में इस कार्रवाई के बाद मुहर लग गई है. एसीबी एसपी रांची ने गिरफ्तारी की पुष्टी की है.

ये भी पढ़ें-

एसीबी ने रिश्वत लेते जरमुंडी थाना के एएसआई को एक बिचौलिए के साथ किया गिरफ्तार, बिजली चोरी केस में मदद के नाम पर ले रहे थे रुपये

एंटी करप्शन ब्यूरो में अनुसंधान की रफ्तार होगी तेज, बहाल किए गए एक्सपर्ट

रामगढ़ में एसीबी की कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते दारोगा गिरफ्तार

धनबाद में एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, बाइक मामले में नोटिस भेजकर मांगे थे 20 हजार रुपये घूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details