राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गिरफ्तार युवक को जल्दी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए मांगे 15000 रुपए, रिश्वत लेते थाना प्रभारी सहित 3 गिरफ्तार - ACB Action in Chittorgarh

एसीबी ने कार्रवाई करते हुए भदेसर थाना प्रभारी सहित तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परिवादी के गिरफ्तार मित्र को जल्दी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए 15000 रुपए की मांग की थी.

चित्तौड़गढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 9:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ब्यूरो टीम ने भदेसर थाना प्रभारी सहित तीन लोगों को 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इनमें एक दलाल भी शामिल है.

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ इकाई के समक्ष एक व्यक्ति की ओर से रविवार को एक परिवाद पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि सावा निवासी उसके मित्र को भदेसर पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया. हवालात में उसके साथ मारपीट नहीं करने एवं जल्दी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए भदेसर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र सेन, कांस्टेबल सुरेश कुमार की ओर से 15000 रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

परिवाद पर उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांधू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. मंगलवार को टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना प्रभारी रविंद्र सेन, कांस्टेबल सुरेश और दलाल कैलाश तेली निवासी भदेसर को परिवादी से 15000 रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें.एमएलसी रिपोर्ट बनाने की एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते 2 चिकित्सक और केमिस्ट गिरफ्तार - 2 doctors and chemist arrested

होटल संचालक को दिलवाई राशि :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सांधू ने बताया कि कांस्टेबल सुरेश ने राशि की मांग की थी जो कि आज देना तय हुआ था. कांस्टेबल परिवादी को इधर से उधर बुलाता रहा. बाद में उसने थाने के बाहर होटल चलाने वाले कैलाश तेली को रुपए देने को कहा. जैसे ही परिवादी ने कैलाश तेली को राशि थमाई, टीम ने उसे दबोच लिया. कैलाश ने उक्त राशि कांस्टेबल सुरेश के कहने पर लेना बताया. ऐसे में कांस्टेबल को भी दबोच लिया गया.

कांस्टेबल, दलाल को ही किया पेश :सूत्रों से पता चला है कि कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी सेन के साथ कांस्टेबल और दलाल को एसीबी एक ही गाड़ी में भदेसर थाने से लेकर रवाना हो गई, लेकिन चित्तौड़गढ़ चौकी पर केवल कॉन्स्टेबल और दलाल ही नजर आया. मीडिया कर्मियों ने जब इस बारे में पूछा तो एडिशनल एसपी सांधू ने बताया कि थाना प्रभारी की ओर से रिश्वत की राशि मांगने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई. मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मामले में थाना प्रभारी से भी पूछताछ किए जाने की बात कही गई, लेकिन एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि, मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में थाना प्रभारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details