अजमेर: राजस्थान में अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एवीवीएनएल कंप्यूटर रीडर ग्रेड द्वितीय को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अजमेर एसीबी ने यह कार्रवाई किशनगढ़ ग्रामीण के हरमाड़ा जीएसएस में की. परिवादी के पोल्ट्री फार्म पर विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में आरोपी मीटर रीडर परिवादी से रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था.
एसीबी की अजमेर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद ने बताया कि परिवादी ने किशनगढ़ ग्रामीण के जीएसएस में विद्युत मीटर रीडर ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत नंदलाल चौधरी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि परिवादी ने एसीबी की अजमेर ईकाई में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी. परिवादी का आरोप था कि उसने पोल्ट्री फार्म पर विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करवाने की एवज में मीटर रीडर नंदलाल चौधरी उसको रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था. आरोपी ने विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में 5 हजार रुपये की डिमांड की थी.