झालावाड़: न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को 24 घण्टे में हटाने के शिक्षा मंत्री के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं. मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होते देख शनिवार को एबीवीपी ने स्कूल मैदान पर धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने छात्रों को समझाया तो उन्होंने प्रदर्शन सोमवार तक के लिए टाल दिया.
इस मौके पर एबीवीपी के प्रांत एफएएस संयोजक योगेंद्र नागर ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक दिन पहले ही खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा को निर्देश दिए थे. मंत्री के निर्देश के बावजूद प्रशासन ने मौन धारण कर लिया है. इधर, छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद लंबे समय तक जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा प्रदर्शनकारी छात्रों से संपर्क करने नहीं पहुंचा. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खेल मैदान पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं से बातचीत कर समझाइश की.