अजमेर.नीट(यूजी) परीक्षा 2024 रद्द करने और सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी के बैनर तले शहर की विभिन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने रैली निकाली. उन्होंने जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. बाद में एबीवीपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें परीक्षा रद्द करने और गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई.
एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आसू राम डूकिया ने दावा किया कि नीट यूजी का पेपर परीक्षा के आधे घंटे पहले लीक हो गया. बिहार में पूरा ग्रुप पेपर लीक के मामले में पकड़ा गया. इस ग्रुप ने 60 करोड़ में पेपर खरीदा था. बावजूद इसके पेपर लीक नहीं माना गया और 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परिणाम जारी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विद्यार्थियों और अभिभावकों में परिणाम को लेकर काफी असंतोष और रोष व्याप्त है.