दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रनहौला सनसनीखेज हत्‍या मामले का फरार वांटेड आरोपी धौला कुंआ से गिरफ्तार - RANHOLA MURDER CASE - RANHOLA MURDER CASE

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सदर्न रेंज की टीम ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को दबोचा है जो कि रनहौला के 2018 के जघन्य मर्डर मामले में वांछित चल रहा था. आरोपी की पहचान अभय सिंह(25) के रूप में हुई है.

रनहौला हत्‍या मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
रनहौला हत्‍या मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 3:33 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2018 के रनहौला के जघन्य मर्डर मामले में वांछित चल रहे आरोपी को ग‍िरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभय सिंह उर्फ दारा सिंह (25) के रूप में की गई है. आरोपी राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के पांडालिकीधानी का निवासी है. रनहौला थाने में दर्ज मामले में कोर्ट ने उसको 29 सितंबर 2018 को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

स्‍पेशल सेल के डीसीपी अम‍ित कौश‍िक के मुताब‍िक रनहौला पुलिस स्टेशन में 8 जुलाई 2018 को आईपीसी की धारा 302/308/34 के तहत अभय सिंह उर्फ दारा सिंह के ख‍िलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी अभय सिंह इस हत्या के मामले में शामिल था और तभी से फरार चल रहा था. पुल‍िस को इस आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. स्‍पेशल सेल की टीम के मैंबर्स को पड़ोसी राज्‍यों हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भी तैनात क‍िया गया.

ये भी पढ़ें: नरेला में पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

इस दौरान टीम के मेंबर हेड कांस्टेबल राजीव कुमार को गुप्त सूचना म‍िली क‍ि राजस्‍थान के सीकर का रहने वाला रन्‍हौला में मर्डर का आरोपी अभय सिंह दिल्ली के धौला कुआं बस स्टैंड के पास मौजूद है. ज‍िसके बाद उसको सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धरदबोच ल‍िया. पूछताछ के दौरान अभय सिंह ने रन्‍हौला हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

आरोपी की प्रोफाइल से पता चला है क‍ि आरोपी अभय स‍िंह 2018 में गुरुग्राम, हरियाणा के बाजघेरा में अपने चचेरे भाई योगेश के ब‍िल्‍ड‍िंग मैटैर‍ियल की दुकान पर काम करने लगा. इसी दौरान वह रन्‍हौला में अपने चचेरे भाई मोनू के साथ ब‍िल्‍ड‍िंग मैटैर‍ियल की डिलीवरी करने आया था और इस दौरान एक लेबर अमित की हत्या कर दी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते अदालत ने उसको भगोड़ा घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, फ्लैट में महिला की गला काटकर हत्या, 'लिव-इन पार्टनर या पत्नी...' गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details