सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर कांग्रेस नेताओं पर नजर आ रहा है. अब इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने ईडी की जांच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को जांच कराने के लिए 9 साल का समय लग गया है. उन्होंने 400 पेज की चार्जशीट बनाकर सरकार को सौंपी थी. बीजेपी-कांग्रेस की सांठगांठ के चलते जांच नहीं हुई. दस साल बाद बीजेपी चुनाव के समय नींद से जाग गई है. दरअसल, अब ईडी ने पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जमीन घोटाला मामले में जांच शुरू कर दी है. जिसको लेकर अभय चौटाला का बयान सामने आया है.
कांग्रेस पर अभय चौटाला का आरोप: अभय चौटाला ने कहा कि देर से ही सही लेकिन दुरूस्त आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने 4,6 व 9 के नोटिस जारी कर किसानों की जमीन अधिग्रहण करनी शुरू की और किसानों को बताया कि यहां सेक्टर बनाए जाने हैं. जब बिल्डरों ने औने-पौने दामों पर करोड़ों रुपये वाली जमीन खरीद ली तो सरकार ने जमीन रिलीज करने का नोटिस जारी किया. प्रदेश के किसानों को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है और बिल्डरों को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है.