हरियाणा

haryana

अभय चौटाला का बयान, बोले- 'किसानों के साथ मारने-पिटने के बाद किया जाता है समझौता, सरकार को जल्द माननी होगी मांगें'

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2024, 7:19 PM IST

Abhay Chautala on BJP Govt: हरियाणा में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधा है और किसानों का समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 'इनेलो के कार्यकर्ता किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे'.

Abhay Chautala on BJP Govt
Abhay Chautala on BJP Govt

किसान आंदोलन पर बोले इनेलो नेता अभय चौटाला

सिरसा:हरियाणा में इन दिनों किसानों का हल्लाबोल जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अंबाला के शंभू बॉर्डर पर बीते दो दिन से डटे हुए हैं. सरकार और किसानों के बीच दो बार बातचीत हो चुकी है. जिसमें कुछ मांगों पर सहमति बन पाई है तो कुछ पर नहीं बनी है. इसलिए गुरुवार को तीसरे दौर की बैठक भी होगी. इस मुद्दे पर सियासी घमासान भी जारी है. ऐसे में इनेलो नेता अभय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है और किसानों को साथ देने की बात कही है.

केंद्र सरकार को अभय चौटाला की नसीहत: इनेलो नेता अभय चौटाला ने केंद्र सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा 'कि जल्दी किसानों की मांगों को पूरा करें. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खड़े रहने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि इनेलो के कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेंगे. इस बार ज्यादा लंबा आंदोलन नहीं चलेगा. किसानों को उकसाने की बजाय जल्दी उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए'.

सरकार पर लगाया आरोप: वहीं, अभय चौटाला ने सरकार पर किसानों के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि 'सरकार ने पहले किसानों के साथ वादा किया था और अब वादा पूरा करना पड़ेगा. सरकार लाठी-डंडों और आंसू गैस छोड़कर आंदोलन को कुचलने का काम करती है. सरकार को किसानों का विरोध महंगा पड़ेगा. सरकार हर समय किसानों को मारने पर तुली रहती है. किसानों पर सरकार राजनीति करती है. पहले किसानों को उकसाया जाता है, फिर सड़कों पर घसीटा जाता है. फिर किसानों के साथ समझौता किया जाता है'.

'सत्ता में आते ही फ्री एजुकेशन': बता दें कि इनेलो ने सिरसा में आईएसओ का पांचवा स्थापना दिवस मनाया. इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा. अभय चौटाला ने कहा कि आगामी चुनाव में 50 फीसदी युवाओं को टिकट देंगे. युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. सत्ता में आते ही युवाओं की पढ़ाई को फ्री किया जाएगा. सरकार ने प्रदेश में बच्चों की पढ़ाई महंगी कर दी है. प्रदेश में शिक्षा स्तर में गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

ये भी पढ़ें:हरियाणा के किसान बोले- हम भी बीजेपी को गांव में घुसने नहीं देंगे, सभी मांग जायज, सरकार जल्द निकाले समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details