कैथल में लीलाराम गुर्जर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में जाने के सवाल पर जानें क्या बोले बीजेपी विधायक कैथल: इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने चुनाव प्रचार के दौरान कैथल में बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से कैथल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. लोग तरह-तरह के समीकरण बताने लगे और नए-नए कयास लगने शुरू हो गए. वहीं अभय चौटाला ने मुलाकात के बाद कहा "मैं बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर से राजनीतिक तौर पर नहीं मिलने आया. मेरा लीलाराम गुर्जर से बहुत पुराना रिश्ता है."
अभय चौटाला ने लीलाराम गुर्जर से की मुलाकात: अभय चौटाला ने कहा "मैं अपना रिश्ता निभाने के लिए आया हूं. राजनीतिक तौर पर बहुत से नेता ऐसे हैं. जिन्होंने चौधरी देवीलाल की राजनीतिक नर्सरी में काम किया और आज अलग-अलग पार्टी में काम कर रहे हैं. लीलाराम हमारा पुराना साथी है. लीलाराम का जन्म इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में हुआ. किन हालातों में किस पार्टी में जाना पड़ जाए, वो अलग बात है, लेकिन हमारे रिश्ते अभी ज्यों के त्यों हैं."
अभय चौटाला ने इस मुलाकात पर कहा कि ये राजनीतिक मुलाकात नहीं बल्कि व्यक्तिगत मुलाकात है. इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि लीलाराम गुर्जर बीजेपी छोड़ शायद अब इनेलो में शामिल हो जाएं. दोनों की मुलाकात के बाद ये चर्चा अब जोरों पर है.
बीजेपी विधायक के इनेलो में जाने की चर्चा: बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं हैं. शिष्टाचार से वो मेरे मकान के आगे से गुजर रहे थे, तो उनको पता चला कि लीलाराम घर पर ही हैं. तो वो आए और चाय पी. इससे ज्यादा कुछ नहीं. जब लीलाराम से सवाल किया गया कि कहीं आप अभय सिंह के साथ तो नहीं जा रहे. इसपर लीलाराम ने कहा "मैं इतनी जल्दबाजी में फैसला लेने वाला नहीं हूं. मैं 34-35 साल इनेलो में रहा, बीच में कई बार सरकार रही, ना रही. मैं फिर भी इनेलो में रहा, लेकिन अब बीजेपी के कार्यकर्ता हूं, तो बीजेपी में ही रहूंगा."
अभय चौटाला का नवीन जिंदल पर निशाना: अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से नवीन जिंदल और इंडिया गठबंधन समर्थित आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें नवीन जिंदल गेहूं की बोरी उठाते और सुशील गुप्ता गेहूं की कटाई करते नजर आ रहे हैं. इसपर अभय चौटाला ने कहा कि "मैं इनका बिस्तर गोल करने वाला हूं. ये जो नौटंकी कर रहे हैं. ये जल्द बेनकाब हो जाएंगे."
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का दिग्विजय चौटाला को जवाब, बोले- जनता तय करेगी कि किसकी छवि कितनी अच्छी - Ashok Tanwar on Digvijay Chautala
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पंचकूला डीसीपी ने अधिकारियों-कर्मचारियो को दिए सख्त निर्देश, कहा-ड्यूटी को लेकर रहे स्पष्टता, 25 मई को होने हैं चुनाव - Election preparations