नई दिल्ली: 22 जनवरी के बाद लोग बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे. इसके लिए रेलवे की तरफ से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इन ट्रेनों में सिंगल टिकट की बुकिंग नहीं होगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न स्थानों से पूरी ट्रेन अयोध्या के लिए बुक होंगी. उत्तर रेलवे की तरफ से अलग-अलग राज्यों से अयोध्या के लिए आठ ट्रेन चलाने के लिए रूट भी तैयार किया जा चुका है.
उत्तर रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर से कुल 20 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. अभी आठ ट्रेन चलाने के लिए रूट तैयार कर लिया गया है. अन्य ट्रेनों के लिए रूट बन रहा है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 9 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का रूट निर्धारित किया गया है. 5 ट्रेनें दिल्ली होकर अयोध्या जाएंगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न स्थानों से अयोध्या धाम के लिए चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ जनरल और स्लीपर क्लास के कोच लगाए गए हैं. ट्रेनों में 18 से 24 कोच हैं. रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेनों को विभिन्न संगठनों की ओर से बुक किया गया है. पुरी ट्रेन बुक की गई हैं. ऐसे में इन आस्था स्पेशल ट्रेनों में सिंगल टिकट की बुकिंग नहीं होगी.
उत्तर रेलवे की ओर से इन 8 रूटों पर अयोध्या के लिए ट्रेनें चलाने की तारीख निर्धारित की गई
- देहरादून से अयोध्या धाम: 25 जनवरी को देहरादून से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए चलेगी. 27 जनवरी को ट्रेन अयोध्या से देहरादून के लिए वापसी में चलेगी. यह ट्रेन देहरादून से हरिद्वार, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, आलमनगर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी कुल सफर 14 घंटे 50 मिनट का होगा.
- वैष्णो देवी से अयोध्या धाम: 7 फरवरी को ट्रेन श्री वैष्णो देवी कटरा से अयोध्या जाएगी और 9 फरवरी को अयोध्या से वापस श्री वैष्णो देवी कटरा आएगी. यह आस्था स्पेशल ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलम नगर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. यह सफर 24 घंटे 45 मिनट का होगा.
- अमृतसर से अयोध्या धाम: अमृतसर से 7 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी 9 फरवरी को वापस अमृतसर के लिए अयोध्या से चलेगी. यह ट्रेन अमृतसर से चलकर व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगी. यह सफर 19 घंटे 55 मिनट में पूरा होगा.
- अम्ब अंदौरा से अयोध्या धाम: हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी. 9 फरवरी को अयोध्या से वापसी करेगी. यह ट्रेन ऊना हिमाचल, नंगलदाम, चंडीगढ़ अंबाला सहारनपुर मुरादाबाद आलम नगर लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. यह सफर 17 घंटे 35 मिनट में तय होगा.
- नई दिल्ली से अयोध्या धाम: 8 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए अस्थाई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 10 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या से वापसी करेगी. नई दिल्ली से गाजियाबाद, खुर्जा, अलीगढ़, टूंडला, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी. कुल सफर 13 घंटे 35 मिनट का होगा.
- गोमती नगर से अयोध्या धाम: लखनऊ की गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 31 जनवरी को अयोध्या के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. 1 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या से वापसी के लिए चलेगी. गोमती नगर से चलकर बाराबंकी रुदौली अयोध्या कैंट होते हुए यह ट्रेन अयोध्या धाम तक पहुंचेगी. गोमती नगर से यह ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में अयोध्या धाम का सफर पूरा करेगी.
- प्रयागराज से अयोध्या धाम: प्रयागराज से 30 जनवरी को अयोध्या धाम के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रयागराज संगम से प्रयागराज मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन सुलतानपुर अयोध्या कैंट होते हुए अयोध्या धाम जाएगी. यह ट्रेन 31 जनवरी को अयोध्या धाम से प्रयागराज के लिए वापसी करेगी.
- बनारस से अयोध्या धाम: 30 जनवरी को बनारस से अयोध्या धाम के लिए ट्रेन चलेगी या ट्रेन बनारस से जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, दर्शन नगर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. 31 जनवरी को यह ट्रेन अयोध्या धाम से वापस बनारस के लिए चलेगी.
यह भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन