राजस्थान

rajasthan

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे 'आप' कार्यकर्ता, बस में बैठाकर थाने ले गई पुलिस - Protest in Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:00 PM IST

AAP Workers Protest in Jaipur, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध जताया. भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए पहुंचने से पहले ही उन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजपाल फोगावत (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.राजधानी जयपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी कार्यालय के पास पहुंचे. जैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए गाड़ी से उतरे और भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर निकले, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें पुलिस की गाड़ियों में डालकर थाने पर ले गए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नाजायज परेशान करने और गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है.

पहले ईडी फिर सीबीआई ने किया गिरफ्तार :आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजपाल फोगावत ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देशभर में अरविंद केजरीवाल को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था, लेकिन जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पास लोकतंत्र की हत्या हुई है. विरोध प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारा अधिकार है, लेकिन उस अधिकार से हमें महरूम रखा गया. बीजेपी कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस की ओर से बैरिकेड्स लगा दिए गए, जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे. उन्हें वहां से जबरदस्ती बस में बैठाकर पुलिस थाने पर ले गए. पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया और अब सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़ं.मंत्री मदन दिलावर के ऑफिस पर आदिवासी समाज का प्रदर्शन, डीएनए जांच के लिए दिए नमूने

ऊपर वालों के इशारों पर हो रहा काम :राजपाल फौगावत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठे हुए थे. प्रदर्शन से पहले एसपी और डीएसपी को भी अवगत करवाया गया था. राजस्थान में पर्ची सरकार चल रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री को कोई मुख्यमंत्री नहीं मानता. राजस्थान में सब काम ऊपर के ऑर्डर के हिसाब से हो रहा है. ऊपर वालों के इशारों पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोअर कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली, लेकिन बिना आर्डर की कॉपी लिए हाई कोर्ट में पहुंच गए और जमानत को स्टे करवा दिया. जब इन्हें लगा कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने वाली है, तो सीबीआई को भेज दिया. दूसरे केस में अरविंद केजरीवाल को फंसा दिया. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ऐसी पार्टी है, जिससे भाजपा डरी हुई है. भारत की जनता ने लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को नकार दिया. रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया.

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details