नई दिल्ली : आप पार्टी के शिक्षक संगठन AADTA ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राजनीतिक नेताओं की तस्वीरें हटाने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि यह आचार संहिता लागू करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के निर्देशों का उल्लंघन है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हंसराज कॉलेज और नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) सहित कई कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरें है. इस उल्लंघन को लेकर अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा कि शिक्षा मंत्रालय को चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करने को लेकर निर्वाचन आयोग से पत्र मिलने के बाद यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को पत्र लिखकर चुनाव निकाय के समय-समय पर जारी के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है, लेकिन डीयू के कुलपति कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें :डीयू के एसओएल के 62वें स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति ने की शिरकत, कहा- शिक्षा ही सभी सफलताओं की कुंजी