नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की तरफ से शनिवार को देश भर में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय के बाहर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, मंत्री इमरान हुसैन, विधायक मदनलाल संजीव झा समेत आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार हर तरीके के हथकंडे अपना रही है. उन्हें जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया है. पहले ईडी कार्रवाई करती है फिर अचानक सीबीआई भी कार्रवाई करने लगती है. भारतीय जनता पार्टी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.
गोपाल राय ने मंच से संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय की तरफ हम कूच करेंगे. वही प्रदर्शन में शामिल हुए अलग-अलग जगह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने तमाम विकास के काम किए हैं. स्वास्थ सेवा सड़क पानी जैसे तमाम मुद्दों पर और शिक्षा पर भी आम आदमी पार्टी यानी दिल्ली सरकार ने अच्छा किया है लेकिन आज केंद्र की भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल से जीत नहीं पा रही है तो उन्हें झूठे मुकदमों में जेल में फंसा रही है.
ये भी पढ़ें :केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई, पत्नी सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद
प्रदर्शन में शामिल हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो दिल्ली का विकास अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया है आज तक किसी ने नहीं किया है और पहले पेपर लीक होते हैं. तमाम जांच एजेंसियों पर केंद्र सरकार ने कब्जा कर लिया है कोई इनके खिलाफ बोलता है तो उसे जबरदस्ती झूठे मुकदमों में जेल में डाल देते हैं. आज इसी के खिलाफ हमारा हल्ला बोल प्रदर्शन है और हम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय का घेराव करेंगे. हमारी मांग है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल को जेल से रिहा करवाएं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में जलभराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्रवाई- देवेन्द्र यादव