नई दिल्ली:आगामीदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. यह फेहरिस्त कई मायनों में खास है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में अन्य राजनीतिक दलों से आए नेताओं को टिकट दिया. वहीं अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. पहली लिस्ट में जिन 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया उनमें से सिर्फ पांच सीटों पर पार्टी ने अपने पुराने नेताओं पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. वहीं बाकि छह सीटों पर अन्य राजनीतिक दलों से आए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.
बीजेपी से विधायक रहे अनिल झा को आम आदमी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. यहां से मौजूदा विधायक गोविंद ऋतुराज का पार्टी ने टिकट काट दिया है. अनिल झा पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं और किराड़ी विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं. वहां पूर्वांचली लोगों की अच्छी खासी तादाद है. वह 17 नवंबर को बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
ये नेता हुए 'आप' में शामिल: इसी तरह मटियाला विधानसभा सीट से 'आप' ने कांग्रेस नेता सोमेश शौकीन को टिकट दिया है. वह भी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं वीर सिंह धींगान जो कांग्रेस के मजबूत नेता थे. आम आदमी पार्टी में वह चंद दिन पहले ही वह शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्हें सीमापुरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम का टिकट काटकर पार्टी ने वीर सिंह धींगन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी का साथ छोड़कर हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर को छतरपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट दिया है. आप विधायक रहे करतार सिंह तंवर ने लोकसभा चुनाव के दौरान 'आप' का साथ छोड़ा था. अब ब्रह्म सिंह तंवर यहां से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व बसपा नेता को बनाया गया उम्मीदवार:उनके अलावा बीजेपी से पार्षद रहे बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं रोहतास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक सरिता सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वह पिछले चुनाव में कुछ वोटों से हार गई थीं. उधर बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व बसपा नेता राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है.