दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर AAP ने उठाए सवाल, कहा- अब उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन ? - Chief Minister Arvind Kejriwal - CHIEF MINISTER ARVIND KEJRIWAL

AAP raised questions regarding Kejriwal security: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP ने अब उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. आप नेता आतिशी ने कहा कि सीएम की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी सुरक्षा के लिए कौन ज़िम्मेदार है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है. आप नेता आतिशी ने सीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि देश में पहली बार एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तारी किया गया है. मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सिक्योरिटी है. सवाल यह है कि अब उनकी सुरक्षा के लिए कौन ज़िम्मेदार है?

सीएम केजरीवाल ईडी के ऑफिस में है. वहां कौन जा रहा है? क्या लेकर जा रहा है? इसके लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? आम आदमी पार्टी और पूरे देश की यह चिंता है कि क्या ईडी की हिरासत में केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को पर्याप्त सुरक्षा दे रही है? क्योंकि केंद्र सरकार स्वयं मुख्यमंत्री के लिए जेड प्लस सुरक्षा की व्यवस्था करती है. ऐसे में केंद्र जबाव दे कि क्या ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल को पर्याप्त सुरक्षा मिल रही है?

ये भी पढ़ें: आज केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, हिरासत में आतिशी सहित कई कार्यकर्ता

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी भाजपा की एक राजनैतिक साज़िश है. ईडी का इस्तेमाल कर एक राष्ट्रीय दल के संयोजक को ऐसे केस में गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें दो साल की जांच के बाद भी एक रुपये की रिकवरी नहीं हुई है और न तो ईडी आज तक कोर्ट के सामने कोई सबूत दिखा पाई है. यह पूरी तरह राजनीतिक साज़िश है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की यह गिरफ्तारी सिर्फ और सिर्फ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर को दिखाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को यह लगता है कि देश में कोई एक नेता है जो उन्हें चुनौती दे सकता है तो उस नेता का नाम अरविंद केजरीवाल है. इसलिए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हर संभव कोशिश कर रहे है कि वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को कुचल दें. इसलिए एक के बाद एक आप के सभी शीर्ष नेताओं को झूठे आरोपों में भाजपा की राजनैतिक हथियार बन चुकी ईडी द्वारा गिरफ़्तार किया जा रहा है.

कहा कि ईडी-सीबीआई से डराकर-धमकाकर कंपनियों से इलेक्टोरल बॉण्ड द्वारा हज़ारों करोड़ों की उगाही की गई. एक तरफ हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी होती है तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज होता है. ये आने वाले लोकसभा चुनाव की प्रभावित करने का तरीक़ा है, विपक्ष को ख़त्म करने का तरीका है.

जानिए क्या होती है जेड प्लस सिक्योरिटी

भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य राजनेताओं को सरकारी सुरक्षा मिलती है. सरकार की सिक्योरिटी चार प्रकार की होती है. X, Y, Z और Z प्लस कैटेगरी. इस सिक्योरिटी में एसपीजी (सेल्फ प्रोटक्शन गार्ड) के जवान होते हैं जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे होते हैं. जेड प्लस सिक्योरिटी हाई लेवल की मानी जाती है. जेड प्लस प्लस सिक्योरिटी में संबंधित शख्स के पास 10 से ज़्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी होते हैं. इनकी संख्या 55 होती है. इनमें सीआरपीएफ़ के टॉप कमांडो भी शामिल होते हैं. ये सभी जवान मार्शल आर्ट और कॉम्बैट स्किल में माहिर होते हैं. इनके पास आधुनिक बुलेट प्रूफ़ जैकेट और आधुनिक गैजेट्स होते हैं. जेड प्लस सिक्योरिटी में, एक बुलेटप्रूफ़ वाहन और तीन शिफ़्ट में एस्कॉर्ट भी शामिल है.

सीएम के परिवार से पार्टी के नेताओं और रिश्तेदारों को मिलने नहीं दिया जा रहा है- सौरभ भारद्वाज

आबकारी नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के नेता भाजपा पर कई आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के परिवार से पार्टी के नेताओं और रिश्तेदारों को नहीं मिलने दिया जा रहा है, जिससे कि परिवार वालों को सांत्वना दे सकें. वहीं, आप नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भाजपा की सबसे बड़ी भूल बता रहे हैं.

इस तरीके की गिरफ्तारियां अंग्रेजों के जमाने में हुआ करती थीं. अरविंद केजरीवाल के माता-पिता खुद बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं. परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. परिवार के रिश्तेदार और पार्टी के लोगों को मुख्यमंत्री के परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है. जिससे कि मिलकर उन्हें सांत्वना दे सकें, लेकिन केंद्र सरकार ने इतनी मानसिकता गिरा दी है कि किसी को परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. साइकोलॉजिकल गेम केंद्र सरकार मुख्यमंत्री के माता-पिता के साथ खेला जा रहा है जिससे कि वह परेशान हों. यह बेहद शर्मनाक है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की सबसे बड़ी व आखिरी गलती: दिलीप पांडे
आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करवा कर बहुत बड़ी भूल की है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. भाजपा के राजनीतिक अहंकार के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अगर भाजपा यह सोचती है कि उनके शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर पार्टी को खत्म कर देंगे तो यह उनकी गफलत है. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति और एक संगठन नहीं हैं.

अरविंद केजरीवाल एक विचारधारा का नाम है. अरविंद केजरीवाल विचारधारा दिल्ली से पंजाब, गोवा, गुजरात फिर अन्य राज्यों में पहुंच चुकी है. आज दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल भाजपा की पुलिस के सामने सीना तानकर खड़े हुए हैं. आम आदमी पार्टी के विधायकों मंत्रियों व अन्य पदाधिकारियों को बसों में भरकर ले गए. भाजपा के अहंकार को देश देख रहा है. हाल ही में झारखंड में मुख्यमंत्री सोरेन को गिरफ्तार किया. कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज़ कर दिया. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना सबसे बड़ी और आखिरी राजनीतिक भूल साबित होगी.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने SC से अपनी अर्जी वापस ली, निचली अदालतों में केजरीवाल कहेंगे अपनी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details