हरिद्वार:आम आदमी पार्टी ने गरीब बच्चों के लिए एक नई शुरुआत की है. दरअसल आप ने बैरागी कैंप में रहने वाले गरीब बच्चों के पढ़ने के लिए 'आप की पाठशाला' नाम से एक एक कोचिंग सेंटर की शुरूआत की है. जिससे बैरागी कैंप में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे, जो ट्यूशन पढ़ना चाहते हैं, उनको वहां पर निशुल्क ट्यूशन पढ़ाया जाएगा. कोचिंग सेंटर के शुभारंभ के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को पेंसिल किट भी उपलब्ध कराई गई हैं.
हरिद्वार में आप ने खोली निशुल्क पाठशाला:आप के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि हरिद्वार में यह नई शुरुआत है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति कर रही है. जितने भी सरकारी स्कूल हैं, सारे नये कर दिए गए हैं. इसी तर्ज पर हमने यहां पर अस्थाई स्कूल का निर्माण करके उसे बच्चों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि बच्चों को एक टीचर शाम के टाइम निशुल्क ट्यूशन पढ़ाती है. वहीं, अगर और शिक्षकों की आवश्यकता होती है, तो और भी शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे.