दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: आतिशी के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका गंदा पानी, कहा- 'ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे' - SWATI MALIWAL POURS DIRTY WATER

-स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी पर साधा निशाना. -टैंकर में गंदा पानी भरकर लाने की दी चेतावनी.

मुख्यमंत्री आवास के गेट पर गंदा पानी डालते हुए स्वाति मालीवाल
मुख्यमंत्री आवास के गेट पर गंदा पानी डालते हुए स्वाति मालीवाल (ETV BHARAT)

By IANS

Published : Nov 2, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 8:54 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को मुख्यमंत्री आतिशी के घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी सीएम आवास के गेट पर डाल दिया. इतना ही नहीं, स्वाति मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी देते हुए बताया है कि अभी तो ये सैंपल था. अगर हालात ठीक नहीं हुए तो घरों से टैंकर में भरकर गंदा पानी लाया जाएगा और मुख्यमंत्री के घर के बाहर उसे डाला जाएगा.

स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं द्वारका के सागरपुर में गई थी. वहां पर लोगों ने मुझे बुलाया था, क्योंकि वहां की बहुत बुरी हालत है. मैंने वहां देखा कि सारी सड़कें टूटी-पड़ी हैं. गली-गली में गंदगी फैली हुई है और पीने के पानी का बुरा हाल था. मैंने जब एक घर का नल खोला, तो पीने के लिए काला पानी निकलने लगा. उसी पानी को बोतल में भरकर मुख्यमंत्री को दिखाने लेकर आई हूं."

जनता को मरने के लिए छोड़ दिया:उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "मैं मुख्यमंत्री आतिशी को बताना चाहती हूं कि दिल्ली में जगह-जगह काला और पीला पानी आ रहा है. इससे जनता परेशान है. जब मुख्यमंत्री का घर बनता है, तो उसके अंदर 15 करोड़ की लागत लगती है और उसमें वॉटर एंड सैनिटेशन सिस्टम बनाया जाता है. ये नेता दिल्ली की जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं. अभी दीपावली का त्योहार था, फिर छठ आने वाला है, आज गोवर्धन पूजा है और यह है दिल्ली सरकार का तोहफा दिल्ली वालों के लिए."

टैंकर में लाएंगे गंदा पानी:आप सांसद ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, "अगले 15 दिन में यह हालत ठीक नहीं किए गए, तो अभी एक बोतल लेकर आए हैं, एक सैंपल के तौर पर, इसके बाद लोगों के घरों से गंदे पानी को भर कर टैंकर में लेकर आएंगे और मुख्यमंत्री के घर के बाहर डालूंगी." बता दें कि स्वाति मालीवाल ने हाल ही में ऐसा करने की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण को लेकर स्वाती मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'मीटिंग-मीटिंग' का खेल शुरू

द्वारका इलाके का किया दौरा:इससे पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली के द्वारका इलाके में पहुंची और लोगों की समस्याओं को सुना था. साथ ही कहा कि पिछले कई दिनों से गंदे पानी को लेकर मुझे लगातार इस जगह से लगातार सीखने मिल रही थी जिसके बाद मैं आज इस क्षेत्र का दौरा किया. यहां पर लोगों ने मुझे बताया है कि किस प्रकार से वे अपनी जिंदगी जी रहे हैं. खुद लोगों ने पानी भरकर मुझे दिखाया कि किस प्रकार का यहां घरों में पानी आ रहा है.

यह भी पढ़ें-'सीवर का पानी घर के बाहर फेंकने आऊंगी...' किराड़ी में गंदगी देख स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दी चेतावनी

Last Updated : Nov 2, 2024, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details