लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डीएपी (डीअमोनियम फास्फेट) और अन्य कृषि खाद की भारी कमी से राज्य के किसान बेहाल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि ये जो बांटने और काटने का उन्माद महाराष्ट्र और झारखंड में फैला रहे थे, वो उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद तक नहीं बांट पा रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि वो महाराष्ट्र, झारखंड के अपने किसान भाइयों को आगाह करना चाहते है. अगर इनको चुनोगे तो एक-एक बोरी खाद को तरसोगे. उत्तर प्रदेश के किसान पिछले कई महीनों से डीएपी और अन्य आवश्यक खादों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. सरकार के नाकाम नीतियों और गलत प्राथमिकताओं के कारण किसान खेतों में उचित समय पर खाद नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिसके कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा- किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए खाद, कालाबाजारी करने वालों पर होगा एक्शन