उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद सजंय सिंह ने सीएम योगी को घेरा, बोले- किसानों को खाद तक नहीं पा रही सरकार - AAP MP SANJAY SINGH TARGET BJP

AAP MP Sanjay Singh on BJP: आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा को चुनोगे तो खाद को तरसोगे.

Etv Bharat
आप सांसद सजंय सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 3:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डीएपी (डीअमोनियम फास्फेट) और अन्य कृषि खाद की भारी कमी से राज्य के किसान बेहाल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि ये जो बांटने और काटने का उन्माद महाराष्ट्र और झारखंड में फैला रहे थे, वो उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद तक नहीं बांट पा रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि वो महाराष्ट्र, झारखंड के अपने किसान भाइयों को आगाह करना चाहते है. अगर इनको चुनोगे तो एक-एक बोरी खाद को तरसोगे. उत्तर प्रदेश के किसान पिछले कई महीनों से डीएपी और अन्य आवश्यक खादों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. सरकार के नाकाम नीतियों और गलत प्राथमिकताओं के कारण किसान खेतों में उचित समय पर खाद नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिसके कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा- किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए खाद, कालाबाजारी करने वालों पर होगा एक्शन

सांसद ने कहा कि सरकार की यह घोर असफलता और उपेक्षापूर्ण रवैया उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए चिंता का विषय बन चुका है. न केवल खाद की भारी किल्लत है, बल्कि बाजार में उपलब्ध खाद की कीमतें भी बेतहाशा बढ़ी हैं. इससे किसान अपनी खेती के लिए आवश्यक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

संजय सिंह ने आरोप लगाया, कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. उनकी परेशानियों का समाधान नहीं निकाल पा रही है. उन्होंने मांग की है कि यूपी सरकार जल्द से जल्द किसानों के लिए खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए.


यह भी पढ़े-अयोध्या में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- PDA से घबराई योगी सरकार, जो चुनाव टालेंगे वो हारेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details