दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद संजय सिंह ने अडानी के मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस - GAUTAM ADANI CASE

अडानी के भ्रष्टाचार की वजह से पूरी दुनिया में भारत की छवि ख़राब, संजय सिंह का आरोप. 2000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले की आशंका

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2024, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में अडानी के भ्रष्टाचार पर नोटिस दिया है. उन्होंने नोटिस में अमेरिकी अदालत में अडानी के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार की जांच पर विस्तृत चर्चा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों और केंद्र सरकार के बीच अनैतिक व प्रत्यक्ष गठजोड़ के कारण देश में पूंजीवाद बढ़ रहा है और अमीर-गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है.

संजय सिंह ने कहा कि यह भ्रष्टाचार सिर्फ एक उद्योगपति तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे देश की पूरी अर्थव्यवस्था और संविधान पर गहरा संकट पैदा हो सकता है. कहा कि केंद्र सरकार इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. अमेरिका की तरह भारत में भी अडानी समूह के भ्रष्टाचार की जांच की जानी चाहिए. हालांकि राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है.

अमेरिकी अदालत में अडानी के खिलाफ याचिका:आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में यह नोटिस नियम 267 नियमों के निलंबन के तहत दिया है. जिसमें सदन के और सभी मुद्दों पर चर्चा रोक कर उद्योगपति अडानी के भ्रष्टाचार के मामले पर चर्चा की मांग की है. देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी, उनके उद्योगपति साथियों और सरकार की मिलीभगत से हुए भ्रष्टाचार के मामले को इंगित किया है. संजय सिंह ने इस मामले को अमेरिका की अदालत में उठाए गए एक बड़े भ्रष्टाचार मामले के रूप में बताया गया, जिसमें 2000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया है.

संजय सिंह का आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप:संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार और कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई लोग मिलकर देश की आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों और सरकार के बीच अनैतिक और प्रत्यक्ष गठजोड़ के कारण पूंजीवाद का प्रभाव बढ़ रहा है और अमीर-गरीब के बीच की खाई और चौड़ी हो रही है. अगर पूंजीपति सरकार से मिलीभगत करके नीतियों को प्रभावित करेंगे और आम आदमी के हक को छीनेंगे, तो यह संविधान की मूल आत्मा की हत्या होगी.

संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ऐसे मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, और इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने सदन से अपील की है कि नियम 267 के तहत इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल चर्चा हो, ताकि इस पर सरकार का रवैया स्पष्ट किया जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके.

सबसे पहले अडानी मामले पर चर्चा की अपील:

आम आदमी पार्टी सांसद ने कहा कि यह भ्रष्टाचार केवल एक उद्योगपति के निजी मामले तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे देश की पूरी आर्थिक व्यवस्था और संविधान की मर्यादाओं पर गहरा संकट उत्पन्न हो सकता है. यह भी कहा कि इस मामले पर चर्चा करने से पहले सदन की सभी कार्यवाहियों को रोक दिया जाए, ताकि इस पर गहरी और समुचित बहस हो सके.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details