नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पार्टी के तमाम नेता अलग-अलग इलाकों में जाकर अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में पदयात्रा की. पार्टी का कहना है कि इस पत्र में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे के कारण को बताया गया है.
इस दौरान राघव चड्ढा ने लोगों से दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक दिल्ली में विकास के कई काम किए हैं और आगे भी करती रहेगी.
रिपोर्ट लेकर गए जानता के बीच: राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. हमने जो भी काम किए हैं, उसकी रिपोर्ट लेकर जनता के बीच उतरे हैं और मुझे विश्वास है कि एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. इस अवसर पर आप नेता रोमी भाटी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार है.