नई दिल्ली: दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आप विधायकों ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो दिन पहले दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में बदमाशों द्वारा गोलीबारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया.
अलग-अलग क्षेत्र में बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं पर एलजी ने नहीं दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा की दिल्ली में इतनी बड़ी घटनाएं हुई परंतु उपराज्यपाल की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई शायद इसलिए क्योंकि वह विदेश घूमने गए हुए थे. परंतु आश्चर्य इस बात का है, कि अब तो वह अपने विदेश दौरे से लौटकर वापस आ चुके हैं. उसके बावजूद भी ना तो उपराज्यपाल ने इन घटनाओं का कोई संज्ञान लिया और ना ही उनकी ओर से इन घटनाओं पर अब तक कोई प्रतिक्रिया आई.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस दिन से दिल्ली के उपराज्यपाल का पद वीके सक्सेना जी ने संभाला है, क्राइम की यह रिपोर्ट है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है. आज दिल्ली में गुंडे बदमाशों और गैंगस्टरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. खुलेआम व्यापारियों से लोगों से फिरौती की मांग की जा रही है. कानून व्यवस्था का उनके मन में कोई डर नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली LG ऑफिस ने CS को लिखा पत्र, कहा- सीएम से बोलिए पेंडिंग 12 CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करें