नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली सरकार की पूरी टीम दिल्ली वालों को जल देने के लिए हर कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन इस बार गर्मी चरम पर है. इसके चलते पानी का इस्तेमाल भी बढ़ा है. दिल्ली के जल शोधन संयत्रों से पानी की जो आपूर्ति हो रही है वह मांग को पूरा नहीं कर पा रहा है.
AAP कार्यालय में शनिवार को प्रेस में दिलीप पांडेय ने कहा, हमने निवेदन किया तब जाकर हिमाचल प्रदेश की सरकार अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए तैयार हुई. फिर भी यमुना के अंदर पर्याप्त पानी का अभाव है. जिसका नतीजा है कि जल संकट हम और आप झेल रहे हैं.
उन्होंने कहा, पाने की स्थिति से दिल्ली की जनता दुखी है, परेशान है दुर्भाग्य है कि कुछ लोग इस पर राजनीति भी कर रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में नियुक्त केंद्र सरकार के जो माननीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल हैं, हम सब दिल्ली के विधायकों की तरफ से उन्हें पत्र भेज रहे हैं. यह पत्र उनके ऑफिस और घर दोनों पते पर भेजे जाएंगे.