दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जल संकट को लेकर केंद्रीय मंत्री से समाधान की गुजारिश करेंगे AAP विधायक- दिलीप पांडे - WATER CRISIS IN DELHI Dilip Pandey - WATER CRISIS IN DELHI DILIP PANDEY

Water crisis in Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी के संकट से जनता त्रस्त है. ऐसे में दिल्ली सरकार में काबिज आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से गुजारिश की है कि वह फौरन इसे संज्ञान लें. वह संबंधित राज्यों को दिल्ली को पर्याप्त पानी देने का निर्देश दें.

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली सरकार की पूरी टीम दिल्ली वालों को जल देने के लिए हर कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन इस बार गर्मी चरम पर है. इसके चलते पानी का इस्तेमाल भी बढ़ा है. दिल्ली के जल शोधन संयत्रों से पानी की जो आपूर्ति हो रही है वह मांग को पूरा नहीं कर पा रहा है.

AAP कार्यालय में शनिवार को प्रेस में दिलीप पांडेय ने कहा, हमने निवेदन किया तब जाकर हिमाचल प्रदेश की सरकार अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए तैयार हुई. फिर भी यमुना के अंदर पर्याप्त पानी का अभाव है. जिसका नतीजा है कि जल संकट हम और आप झेल रहे हैं.

उन्होंने कहा, पाने की स्थिति से दिल्ली की जनता दुखी है, परेशान है दुर्भाग्य है कि कुछ लोग इस पर राजनीति भी कर रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में नियुक्त केंद्र सरकार के जो माननीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल हैं, हम सब दिल्ली के विधायकों की तरफ से उन्हें पत्र भेज रहे हैं. यह पत्र उनके ऑफिस और घर दोनों पते पर भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें-मंत्री आतिशी के दफ्तर के बाहर बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन, गेट पर चढ़कर किया हल्ला बोल

दिलीप पांडे ने कहा कि, यह समय दर्द पर राजनीति करने का नहीं है. इस समय दिल्ली की जनता परेशानी झेल रहे हैं उन्हें संकट में हौसला देने का वक्त है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल से निवेदन करेंगे कि कल वह 5 मिनट भी मिलने का समय दें. ताकि दिल्ली के विधायक जाकर उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत करा सकें. यह एक अंतरराज्यीय मुद्दा है. दिल्ली में पानी कई राज्यों से होकर आता है और ऐसे में बिना उन राज्यों के साथ मीटिंग के समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.

पानी का प्रोडक्शन घटा (ETV Graphics)

सामान्य परिस्थिति में दिल्ली में 1005 MGD पानी का प्रोडक्शन होता है, परंतु पिछले एक हफ़्ते से यह लगातार घट रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में जलसंकट पर कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन, करीब 200 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details