दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'केजरीवाल भ्रष्ट आदमी', AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लो ने टिकट बेचने का लगाया आरोप - RAJ KUMARI DHILLON ACCUSED KEJRIWAL

हरि नगर विधानसभा सीट से टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोईं आप की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो, केजरीवाल को बताया धोखेबाज

राजकुमारी ढिल्लो ने केजरीवाल को बताया धोखेबाज
राजकुमारी ढिल्लो ने केजरीवाल को बताया धोखेबाज (Etv Bharat)

By IANS

Published : Jan 17, 2025, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "धोखेबाज" कहा. उन्होंने रोते हुए कहा कि केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि "मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन मेरे साथ दगाबाजी हुई"

राजकुमारी ढिल्लो ने कहा, "मेरे क्षेत्र की जनता रो रही है. मेरे साथ धोखा हुआ है. पार्टी ने मेरा अपमान किया है. मेरे साथ एक तरह की घिनौनी हरकत हुई है. मैंने अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्ट आदमी कभी नहीं देखा. कोरोना काल में मैंने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमेशा लोगों की मदद की. लोगों को खाना दिया. लोगों को दवाइयां मुहैया कराई. वहीं, कोरोना के बाद मैंने अपने विधानसभा में बहुत काम किया. मैंने सड़कें बनवाईं. लोगों की हर मांग पूरी की."

"सीता रोई थी तो लंका जलकर भस्म हो गई, द्रौपदी रोई थी तो कौरवों का नाश हो गया. आज हरीनगर की बुआ रो रही है, और अब तुम्हारा भी नाश तय है, केजरीवाल.''- राजकुमारी ढिल्लो, AAP विधायक

केजरीवाल ने ऐसा क्यों किया, जबाव दें:राजकुमारी ढिल्लो ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की सेवा की. लेकिन, इस बात का दुख है कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया. केजरीवाल दो महीने पहले उन्हें अपने घर पर बुलाकर चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, "अगर आपको (केजरीवाल को) मुझे टिकट नहीं देना था, तो नहीं देते. ऐसी स्थिति में मैं और मेरे क्षेत्र की जनता सब्र कर लेती, लेकिन जिस दिन मैं नॉमिनेशन फाइल करने के लिए जा रही हूं, मेरे क्षेत्र की जनता मेरे साथ है और तब आप मेरा टिकट काट देते हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया."

केजरीवाल पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप:हरि नगर विधानसभा सीट से AAP की मौजूदा विधायक ने कहा कि जब वह लोगों के बीच गईं, तो हमेशा यही कहा गया है कि उनके काम के आधार पर उन्हें ही वोट मिलेगा. राजकुमारी ढिल्लो ने कहा, "मेरे पास संदीप पाठक जी का फोन आया था और मुझसे कहा गया कि 'आपको रिप्लेस कर दिया गया है'. इतना सुनते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल से सवाल किया कि वह "करोड़ों रुपये लेकर टिकट क्यों बेच रहे हैं". केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने 9 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट
  2. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 26 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की, पढ़ें किस सीट से कौन उम्मीदवार ?
  4. दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, जानें किनका कटा टिकट और किन चेहरों को मिली जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details