नई दिल्ली:दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुलाब सिंह यादव एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला हाथ में चप्पल लिए विधायक को पीटने का प्रयास कर रही है. इस घटना का वीडियो शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला चिल्लाते हुए विधायक के करीब आती है, जबकि उनके आसपास कुछ लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि विधायक को यहां से दूर हटा दिया जाए.
कारण: खराब सड़कें और बढ़ता आक्रोश:घटना के पीछे का कारण मटियाला गांव की खराब सड़कें हैं, जिनकी शिकायत पिछले काफी समय से स्थानीय लोग कर रहे थे. विधायक गुलाब सिंह यादव के कार्यकाल में यह समस्या गंभीर बनी हुई है, जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
हाल में इलाके के दो सरकारी स्कूल भी हैं, जहां इस महिला के बच्चे पढ़ते हैं. खराब सड़कों के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार अपने विधायक से अनुरोध किया कि सड़कें ठीक करवाई जाएं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.