नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, संगम विहार से आप विधायक दिनेश मोहनिया पर एक फल विक्रेता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस संबंध में संगम विहार थाने की पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित नरेश ने बताया कि वह संगम विहार में पीपल चौक रतिया मार्ग पर फल का दुकान लगाते हैं और वहीं पर किराए पर रहते हैं. आरोप है कि 20 नवंबर की शाम विधायक दिनेश मोहनिया अपने समर्थकों के साथ वहां आए और उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिनेश मोहनिया ने साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि जिस जगह की यह घटना, वहां पर नाली में गंदगी थी और फल विक्रेता नाली के ढक्कन पर दुकान लगाकर बैठा था. मैंने उसे सिर्फ उसे वहां से दुकान हटाने को कहा था, ताकि वहां सफाई की जा सके.
दिनेश मोहनिया, आप विधायक (ETV Bharat) सीसीटीवी फुटेज की जांच पर जोर:उन्होंने कहा, इलाके में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, चाहें तो फुटेज की जांच करा लें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जिस जगह की घटना बताई जा रही है, वहां पर गंदगी थी. मुझे इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद मैं वहां पहुंचा और कर्मचारियों को सफाई करने को कहा. इसी दौरान फल विक्रेता को दुकान हटाने को कहा गया. दिनेश मोहनिया ने यह भी कहा कि चुनाव का माहौल है, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं. चुनावी माहौल में हर व्यक्ति को अपनी रोटियां सेंकनी हैं. उनको लगता है किसी भी तरह से मुझे बदनाम कर दिया जाए, इन बातों के आधार पर चुनाव तय हो जाएंगे, लेकिन मेरा संगम विहार के लोगों के साथ एक रिश्ता है, लोग इसे तय कर लेंगे. सबसे पहले फुटेज निकाली जाए और फिर चीजें तय की जाए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान, जानें केजरीवाल ने क्या कहा !
यह भी पढ़ें-Good News! दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 232 पदों पर होगी डॉक्टर्स की भर्ती