नई दिल्ली:दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी ने सचिवालय में अहम बैठक की. जिसमें संबंधित विभाग के तमाम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे. आतिशी ने कहा कि पानी संकट को लेकर यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है. हिमाचल के सीएम से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि जो संभव होगा वे मदद करेंगे. अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल में देने हैं.
जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई में लगातार कमी बनी हुई है. यमुना में वजीराबाद में पानी खत्म हो गया है. मुनक कैनाल में भी पानी की कमी चल रही है. पानी की कमी के चलते वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी का प्रोडक्शन कम हो रहा है. दिल्ली में करीब 70 एमजीडी पानी का उत्पादन कम हो रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी बरकरार है. बवाना, नांगलोई में बोरवेल के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. पानी के टैंकर के फेरे बढ़ाई गई है. 10 एमजीडी पानी टैंकर के जरिए मुहैया कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी. पानी संकट को लेकर यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है. हिमाचल के सीएम से भी बात हुई है. उन्होंने कहा की जो संभव होगा वो मदद करेंगे. अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल ने देने है. हरियाणा से कहा कि थोड़ा पानी अगर वो दे सकते हैं तो बेहतर होगा. रविवार यानि कल दिल्ली के सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे.