दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विदेशी फंडिंग पर बोले आप नेता- एक-एक रुपये का दे चुके हैं हिसाब, अगले 10 दिन तक ऐसे आरोप लगाती रहेगी भाजपा - AAP foreign funding case

Aam Aadmi Party on allegations of foreign funding: आम आदमी पार्टी ने पार्टी को विदेशों से फंडिंग के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि हम एक-एक रुपये का हिसाब पहले ही दे चुके हैं. भाजपा अगले 10 दिन तक, पंजाब चुनाव तक ऐसे आरोप लगाती रहेगी.

आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी व संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी व संदीप पाठक (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 10:48 PM IST

नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी व संदीप पाठक ने कहा कि अब भाजपा ईडी के जरिए पुराने आरोप को फिर से उठा रही है. आम आदमी पार्टी पर विदेशों से फंडिंग का आरोप लगाया जा रहा है. यह पुराना आरोप है. इसके एक-एक रुपये का हिसाब आम आदमी पार्टी ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय समेत अन्य विभागों को दे चुकी है.

पंजाब चुनाव तक अलगे 10 दिन रोज भाजपा आम आदमी पार्टी पर विभिन्न तरह के आरोप लगाती रहेगी. आतिशी ने कहा कि भाजपा को पता है कि उनकी 10 साल की जुमलेबाजी से देश के लोग परेशान व नाराज हैं. पीएम को अरविंद केजरीवाल से इसलिए डर लगता है क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली व पंजाब में लोगों से जो वादे किए उसे पूरे किए. पीएम मोदी को पता है कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी के साथ जनता खड़ी होगी.

देश की जनता ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया

इसलिए चुनाव की घोषणा होते ही फर्जी शराब घोटाले के आरोप में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन देश की जनता ने इसका विरोध किया. फिर भाजपा ने षड्यंत्र किया. स्वाति मालीवाल के जरिए अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने की कोशिश की. अरविंद केजरीवाल नहीं मिले तो उनके पूर्व पीए पर आरोप लगा दिए गए. इसके वीडियो से षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया.

ये भी पढ़ें :'25 मई बीजेपी गई'...CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, सहीराम के पक्ष में मांगे वोट

आज फिर से भारतीय जनता पार्टी ईडी के जरिए एक नया षडयंत्र लेकर आ रही है. ईडी ने पत्र लिखा है कि हम आम आदमी पार्टी पर केस कर रहे हैं. इन्होंने विदेशों से गलत तरीके से डोनेशन ली. मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि आम आदमी पार्टी ने पूरी पारदर्शिता से एक-एक रुपये चंदे का हिसाब इलेक्शन कमीशन, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, ईडी, सीबीआई, गृह मंत्रालय समेत अन्य संस्था को दिया है. मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि रोज झूठे आरोप लगा लीजिए लेकिन दिल्ली व पंजाब की जनता इन झूठे आरोपों का जवाब देगी.

आम आदमी पार्टी एक-एक रुपये का हिसाब दे चुकी है- संदीप पाठक

आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा नया मुद्दा लेकर आई है कि आम आदमी पार्टी ने विदेशी फंड लेकर आई है. यह बात बहुत पुरानी है. आम आदमी पार्टी एक-एक रुपये का हिसाब दे चुकी है. भाजपा जब भी चुनाव हारने की कगार पर आती है. ये लोग इसी तरीके के आरोप लगाते हैं. 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव व 2022 में पंजाब के चुनाव में इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. फिर भी इनकी हार होती है. पीएम और भाजपा की भाषा से जाहिर है कि ये लोग हताश हैं.

संदीप पाठक ने कहा कि पहले इन लोगों ने शराब घोटाला तैयार किया. इसके बाद एक-एक करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला. इनको लगा पार्टी टूट जाएगी, लेकिन पार्टी नहीं टूटी. केजरीवाल को भी जेल में डाल दिया, फिर भी पार्टी नहीं टूटी. अब ये लोग फॉरेन फंडिंग का मैटर लेकर आए हैं, जो बेहद हास्यास्पद है. आने वाले 10 दिन में ये लोग कई सारे आरोप लगाएंगे और गंदी राजनीति करेंगे.

ये भी पढ़ें :चांदनी चौक का वो मकान, जहां अंग्रेजों के जमाने से लड़ा जा रहा चुनाव, कांग्रेस का है पुराना भरोसा, पढ़िए नौघरा की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details