नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार, राजधानी में चरमराती कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार को घेर रही है. प्रशांत विहार विस्फोट के बाद AAP लगातार केंद्र पर हमलावर है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम AAP नेता दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए केंद्र को जिम्मेदार बता रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी के सांसदों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
AAP नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और पार्टी के अन्य नेताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं TMC ने भी इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया. संजय सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढ़ा समेत तमाम नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सुनाई दिए.
गुरुवार को प्रशांत विहार में हुआ था विस्फोट
गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत विहार में एक विस्फोट की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी पहुंच गईं. विस्फोट के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आतिशी ने दिल्ली की तुलना 90's के मुंबई से की
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कल राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की और मौजूदा राजधानी की तुलना 1990 के दशक के मुंबई से की. आतिशी ने कहा, "दिल्ली 90 के दशक के मुंबई जैसी हो गई है, एक समय था जब यहां अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था, जैसा कि हमने टीवी शो और फिल्मों में देखा था''.