दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉनसून की पहली बारिश... और द‍िल्‍ली की सड़कें पानी में डूबीं; द‍िल्‍ली सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीट‍िंग - AAP govt calls emergency meet - AAP GOVT CALLS EMERGENCY MEET

AAP govt calls emergency meet: मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली सरकार और प्रशासन के तैयारियों की पोल खोल दी. कहीं पर पेड़ गिरे तो कहीं जल जमाव के कारण दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम रहा. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों की मीटिंग बुलाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश होने पर राजधानी पूरी तरीके से पानी-पानी हो गई है. सड़कों से लेकर इलाकों में कई-कई फीट पानी भर गया है. वॉटर लॉगिंग की समस्या को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने वक्त द‍िल्‍ली सच‍िवालय में एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सभी विभागों के साथ आने वाले समय में कोआर्डिनेशन के साथ काम करने और वॉटर लॉगिंग जैसी समस्या का समाधान निकालने को लेकर खास चर्चा हो सकती है.

मॉनसून के दस्‍तक देने और पहली बारिश में ही दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली छावनी बोर्ड की ओर से किए गए वॉटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के सभी इंतजामों की पोल खुल गई है. हर जगह पानी-पानी जमा हो गया है. दिल्ली के आम ही नहीं बल्कि खास इलाकों यानी वीआईपी इलाकों जिसमें लुटियन जोन और नई दिल्ली के कई इलाके भी पानी में डूब गए हैं. खास तौर पर पुरानी दिल्ली, पूर्वी, उत्तर पूर्वी और दक्षिणी व उत्तर पश्चिमी दिल्ली में वॉटर लॉगिंग की समस्या ज्यादा सामने आई है.

यह भी पढ़ें-3 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा; जानिए मौसम विभाग का क्या है अलर्ट

इस बीच, आज सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के टर्मिनल-1 पर भारी बारिश के बीच छत का एक हिस्सा टैक्सियों सहित कारों पर गिर गया, जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए. एक व्यक्ती की मौत हुई है. घटना के बाद, टर्मिनल-1 से विमानों का प्रस्थान रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details