नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि एमसीडी में हमारी सरकार एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है. 25 तारीख को होने वाले एमसीडी के हाउस में 12,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. यह एक ही बार में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को स्थायी करने का सबसे बड़ा निर्णय होगा.
आतिशी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस फैसले में सफाई कर्मचारी, माली, बेलदार, शिक्षक, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी और मलेरिया की जांच करने वाले डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स शामिल होंगे. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के अपने वादे पर दृढ़ता से कायम है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही कर्मचारियों को स्थायी रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. पंजाब में हमारी सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे शिक्षकों को नियमित किया है.
25 फरवरी एमसीडी के इतिहास में एक लैंडमार्क दिन होगा:आतिशी ने जोर देकर कहा कि 25 तारीख एमसीडी के इतिहास में एक लैंडमार्क दिन होगा और यह देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब एक ही फैसले में 12,000 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. नगर निगम के मेयर महेश खींची ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जो वादा करती हैं, उसे पूरा करती है. पिछले 2 साल में हमारी सरकार ने 4,500 कर्मचारियों को पक्का किया है और अब 25 तारीख को 12,000 और कर्मचारियों को स्थायी रोजगार दिया जाएगा.