हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी CM, बीजेपी सांसद के निशाने पर INDI अलायंस , कहा- स्वार्थ के लिए बना गठबंधन - लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई

Aap Congress Alliance : INDI गठबंधन ने लोकसभा की लड़ाई के लिए चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अब काफी जोश में है और बीजेपी को हराने का दावा ठोंक रही है. ऐसे में हरियाणा के डिप्टी सीएम और बीजेपी की सांसद सुनीता दुग्गल ने INDI गठबंधन पर पलटवार किया है.

Aap Congress Alliance Loksabha Elections 2024 Haryana JJP Dushyant Chautala Bjp MP Sunita Duggal
डिप्टी CM के निशाने पर INDI गठबंधन, बीजेपी सांसद ने भी बोला हमला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2024, 5:14 PM IST

चरखी दादरी/सिरसा :लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया है और हरियाणा में जहां 10 लोकसभा सीटों पर जहां कांग्रेस चुनाव लड़ेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र की सीट दी गई है. गठबंधन बन जाने के बाद दोनों पार्टियां दावा कर रही है कि बीजेपी को पटखनी देकर वे हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे. इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने INDI गठबंधन पर निशाना साधा है.

डिप्टी सीएम का निशाना :चरखी दादरी पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस अपने-आप को बहुत मजबूत कहती थी, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने एक सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है. वहीं जहां तक बीजेपी और जेजेपी का सवाल है तो दोनों पार्टियां अपने-अपने स्तर पर 10 लोकसभा सीटोें पर काम कर रही है. दोनों पार्टियों के बीच जब बैठक होगी, तब फैसला आएगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अभी नहीं कहा जा सकता है कि कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अभी तो चुनावों का ऐलान ही नहीं हुआ.

डिप्टी सीएम का निशाना

"पंजाब सरकार क्यों नहीं दे रही MSP ?" :किसान आंदोलन में पंचायत खापों की भूमिका को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा की तर्ज पर पंजाब सरकार एमएसपी को लेकर संज्ञान लेती तो किसान आंदोलन शुरू नहीं होता. उन्होंने कहा कि पूरे मसले का समाधान बातचीत के जरिए ही निकल सकता है. एसवाईएल पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में फैसला करेगा. हम तो फैसला आते ही तुरंत बनवा देंगे.

"स्वार्थ को लेकर बनाया गया INDI गठबंधन" :वहीं सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि INDI गठबंधन में एकजुटता नहीं है. बारी-बारी से लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. ये दरअसल स्वार्थ को लेकर बनाया गया गठबंधन है. यहां की जनता सब समझती है. लोग पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम के काम से संतुष्ट है और तीसरी बार केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार को जनता रिपीट करेगी. 10 सीटों में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस और आप का कोई बड़ा चेहरा सामने नहीं आ रहा है. दोनों पार्टियों का धरातल पर कोई वजूद नहीं है.

"स्वार्थ को लेकर बनाया गया INDI गठबंधन"

ये भी पढ़ें :कांग्रेस-AAP गठबंधन, बजट और किसानों के मुद्दे पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details