नई दिल्ली: दिल्ली में मेयर चुनाव स्थगित होने के बाद आज दिल्ली नगर निगम की बैठक रखी गई थी जिसमें जोरदार हंगामा देखने को मिला. AAP के पार्षदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. निगम मुख्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अंबेडकर प्रतिमा के पास हाथों में दलित विरोधी लिखी हुई तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. AAP पार्षद और नेता सदन मुकेश शर्मा भी प्रदर्शन में शामिल रहे.
डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर खड़े हुए नेता सदन मुकेश शर्मा के चारों ओर खड़े होकर आम आदमी पार्टी के पार्षद दलित विरोधी बीजेपी होने के नारे लगा रहे थे. इस दौरान मुकेश शर्मा ने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि इस बार मेयर की सीट एक दलित के लिए आरक्षित थी. इसलिए बीजेपी ने जानबूझकर पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने दी और मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं होने दिया. इससे बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा उजागर होता है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद दलित विरोधी बीजेपी लिखी हुई तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए निगम सदन में दाखिल हुए.