मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' का प्रमोशन सीहोर के गांव में क्यों, कारण भी बड़ा रोचक - filmmaker kiran rao

Film promotion Sehore village : अभी तक फिल्मों का प्रमोशन बड़े शहरों में होता आया है. लेकिन आमिर खान की फिल्म का प्रमोशन सीहोर के एक गांव में हुआ. पूरी फिल्म यूनिट का ग्रामीणों ने ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया.

aamir khan film laaptaa ladies
'लापता लेडीज' का प्रमोशन सीहोर के गांव में क्यों, कारण भी बड़ा रोचक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:09 PM IST

'लापता लेडीज' का प्रमोशन सीहोर के गांव में क्यों, कारण भी बड़ा रोचक

सीहोर।सीहोर जिले के ग्राम बमुलिया में बुधवार को आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडिस का प्रमोशन हुआ. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आमिर खान की पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम बामुलिया पहुंचीं. बुधवार दोपहर में ग्राम पहुंची फिल्म निर्माता का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. बता दें कि अमूनन हमेशा ऐसा होता है कि ग्राम, कस्बा और छोटे नगरों के लोग मायानगरी की चकाचौंध देखकर मुंबई की ओर रुख करते हैं लेकिन अब मुंबई के बड़े नाम और फिल्म निर्माता भी ग्रामीण क्षेत्र का रुख करने लगे हैं.

ग्राम बमुलिया पहुंची फिल्म की टीम

सीहोर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बमुलिया में उस समय उत्साह की लहर फैल गई जब आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडिस का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की पूरी यूनिट पहुंच गई. फिल्म की निर्माता और आमिर खान की पत्नी किरण राव अपनी टीम के साथ ग्राम बमुलिया पहुंची. यहां उन्होंने ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की और फिल्म के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. किरण राव के ग्राम पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' का प्रमोशन

ALSO READ:

फिल्म के बारे में बताया

इस बारे में किरण राय से जब पूछा गया कि आप फिल्म के प्रमोशन के लिए गांव आई हैं तो उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म की शूटिंग यहां एक माह तक हुई. यहां काफी अच्छी लोकेशन हैं. यहां के लोगों से फिल्म यूनिट के लोगों का जुड़ाव हो गया है. इसलिए यहां के लोगों को फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रण देने आए हैं. उन्होंने बताया कि ये फिल्म काफी मनोरंजक है. फिल्म देखकर लोगों को मजा आएगा. फिल्म में दो लड़कियों की कहानी है. वे ट्रेन में बिछुड़ जाती हैं. फिल्म में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details