सीहोर।सीहोर जिले के ग्राम बमुलिया में बुधवार को आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडिस का प्रमोशन हुआ. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आमिर खान की पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम बामुलिया पहुंचीं. बुधवार दोपहर में ग्राम पहुंची फिल्म निर्माता का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. बता दें कि अमूनन हमेशा ऐसा होता है कि ग्राम, कस्बा और छोटे नगरों के लोग मायानगरी की चकाचौंध देखकर मुंबई की ओर रुख करते हैं लेकिन अब मुंबई के बड़े नाम और फिल्म निर्माता भी ग्रामीण क्षेत्र का रुख करने लगे हैं.
ग्राम बमुलिया पहुंची फिल्म की टीम
सीहोर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बमुलिया में उस समय उत्साह की लहर फैल गई जब आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडिस का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की पूरी यूनिट पहुंच गई. फिल्म की निर्माता और आमिर खान की पत्नी किरण राव अपनी टीम के साथ ग्राम बमुलिया पहुंची. यहां उन्होंने ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की और फिल्म के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. किरण राव के ग्राम पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.