नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर न निकल सकें. उन्हें पता है कि वह अरविंद केजरीवाल से चुनाव नहीं जीत सकते हैं. ईडी और सीबीआई दो साल से तथाकथित शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है. अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.
रीना गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में तथाकथित शराब घोटाले में दो साल से जांच चल रही है. लेकिन आज तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है. कुछ लोगों से गलत बयान दर्ज कराया गया है. कुछ गवाहों को इतना मारा गया कि उनके कान से खून निकल गया. उनके बयान दर्ज किए गए हैं. एक से बोला गया कि तुम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोले तो देखते हैं तुम्हारी बेटी स्कूल कैसे जाती है. जिस किसी ने बोला कि अरविंद केजरीवाल बेगुनाह हैं. उनके बयान कोर्ट के सामने नहीं रखे गए. पूरी कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल जेल से न निकल पाएं. भाजपा को पता है कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं. किसी भी तरीके से उन्हें जेल में रखना चाहते हैं.
जब के भाई हैं ईडी के स्पेशल वकील
ट्रायल कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दी कि कोई मनी ट्रेल नहीं है. ईडी दुर्भावना से काम कर रही है. पीएमएलए में बेल मिलना मतलब कि निर्दोष साबित होना है. ट्रायल कोर्ट का आदेश अपलोड नहीं हुआ ईडी भागकर स्टे के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई. सीबीआई ने 14 अप्रैल 2023 को बुलाया था. पूछताछ के 14 महीने तक सीबीआई सोती रही. जब मोदी जी को समझ में आया तो सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल सकती है.