दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP चलाएगी ऑटो संवाद, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टी - Aam Aadmi Party - AAM AADMI PARTY

आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के ऑटो चालकों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा से लेकर बूथ लेवल तक विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी कार्यालय पर ऑटो चालकों के साथ बैठक कर दिल्ली में ऑटो संवाद शुरू करने की योजना बनाई गई है. 17 माह बाद जैसे बाहर आए दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हुआ दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के ऑटो चालकों के साथ बैठक की. इस दौरान ऑटो चालकों में इसको लेकर उत्साह देखने को मिला. गोपाल राय ने ऑटो चालकों से इस बार विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा गया है वह तानाशाही है. इस विधानसभा चुनाव में तानाशाह सरकार को वोट के जरिए जवाब
देना है.

ये भी पढ़ें: AAP विधायकों की बैठक में पुराने रंग में नजर आए सिसोदिया, 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा करेंगे

गोपाल राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सभी विधायक कार्यकर्ताओं को अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल की रिपोर्ट देंगे जिससे कार्यकर्ता किए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट जनता के बीच रख सकें. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बूथ मैपिंग होगी जिससे कि बेहतर तरीके से लोगों के बीच चुनाव प्रचार किया जा सके.

ये भी पढ़ें: जनकपुरी में APP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम केजरीवाल का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details