नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा से लेकर बूथ लेवल तक विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी कार्यालय पर ऑटो चालकों के साथ बैठक कर दिल्ली में ऑटो संवाद शुरू करने की योजना बनाई गई है. 17 माह बाद जैसे बाहर आए दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हुआ दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के ऑटो चालकों के साथ बैठक की. इस दौरान ऑटो चालकों में इसको लेकर उत्साह देखने को मिला. गोपाल राय ने ऑटो चालकों से इस बार विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा गया है वह तानाशाही है. इस विधानसभा चुनाव में तानाशाह सरकार को वोट के जरिए जवाब
देना है.