दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश सशक्त बनेगा: अरविंद केजरीवाल - Mukhyamantri Mahila Samman Yojana

Women Empowerment Felicitation Ceremony: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया था. अब इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पात्रता के नियम की जानकारी दी.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 7:18 PM IST

महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश सशक्त बनेगा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को सम्मान देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री महिला सम्मान समारोह में सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश के अंदर अब तक महिलाओं की सशक्तिकरण की बात तो होती रही है. लेकिन महिलाओं के लिए किसी भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के हित में सोच रही है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त करेगी. इसी के तहत अब महिलाओं को 1,000 प्रतिमा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को पद या पोस्ट मिल रहे हैं. उससे कोई एतराज नहीं है. लेकिन उनसे सिर्फ कुछ महिलाओं का भला हो रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी की योजना से सभी महिलाओं को फायदा होगा.

केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको विधवा पेंशन मिलती है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर सरकारी नौकरी करती हैं तब भी लाभ नहीं मिलेगा. बाकी सभी क्रांतिकारी को लाभ मिलेगा. पूरी दुनिया में हमारी पहली ऐसी सरकार होगी, जो 18 से ऊपर की उम्र की महिलाओं को 1,000 देगी. उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार में अलग-अलग महिलाएं हैं जैसे मां, बेटी और बहन है तो तीनों को एक ₹1000 प्रतिमा मिलेगा. इससे इस परिवार को साल में 36 हजार रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मुफ्त में मिलती रहेगी बिजली, केजरीवाल सरकार ने बिजली सब्सिडी की फाइल LG को भेजी

केजरीवाल ने कहा कि अगर महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा. परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो देश सशक्त बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा जब से चुनाव का ऐलान हुआ है तभी से हल्ला है कि इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों सीटों को जीत रही है. आप लोगों से गुजारिश है कि सुबह 9:00 बजे तक सभी महिलाएं वोट डाल देंगे. क्योंकि बीजेपी वाले मशीन हैक कर लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details