दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पांडे ने कहा, संविधान को बीजेपी से खतरा - Aam Aadmi Party MLA Dilip Pandey

AAP MLA Dilip Pandey: दिल्ली में AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि संविधान को बीजेपी से खतरा है. बीजेपी ऑपरेशन लोटस के माध्यम से विधायकों की खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र को अस्थिर कर रही है. AAP विधायक शहीद भगत सिंह के चेले हैं.

Aam Aadmi Party MLA Dilip Pandey
Aam Aadmi Party MLA Dilip Pandey

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 5:52 PM IST

दिलीप पांडे, आप विधायक

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के पटल पर जिस तरह से खुलासे हुए, उससे एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि अगर देश के लोकतंत्र और बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को खतरा है, तो वो सिर्फ बीजेपी से है. बीजेपी ऑपरेशन लोटस के नाम पर देश में असंवैधानिक और अनैतिक तरीके से विधायकों और सांसदों की खरीद-फरोख्त करके और केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उन पर दबाव बनाकर लगातार चुनावी लोकतंत्र को अस्थिर करती रही है. हमने दिल्ली में भी देखा कि एक समय में बीजेपी ने दिल्ली के विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश की थी. पिछले कुछ में महीनों में भी दिल्ली में ऐसी कई सारी घटनाएं हुईं. पंजाब के विधायकों को भी तोड़ने और खरीदने की कोशिश की गई, जिसका पंजाब के विधायकों ने खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने फिर से अपना लोकतंत्र विरोधी घिनौना चेहरा सामने लाते हुए दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की नाकाम कोशिश की है. विधायकों से अलग-अलग तरीकों से संपर्क करके, उनसे कहा जा रहा है कि हमने पहले भी कहा था, तुम चीखते और बताते रह गए कि अरविंद केजरीवाल की बेबुनियाद गिरफ्तारी होने वाली है, लेकिन कुछ नहीं कर पाए. बे-सिर-पैर के आरोप लगाकर आखिरकार सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर ही लिया गया. जब बिना किसी सबूत और मनी ट्रेल के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया तो तुम लोगों को कभी भी पकड़ा जा सकता है. दिल्ली को राष्ट्रपति शासन की ओर धकेलकर आम आदमी पार्टी को तोड़ने और खत्म करने की योजना है.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन को नजरअंदाज करने के मामले की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी

उन्होंने कहा कि बीजेपी ये सारे प्रलोभन देते हुए ये भूल गई की आप विधायक शहीद भगत सिंह के चेले और केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं. हमने मरते दम तक दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जो प्रतिज्ञा ली थी और अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशों पर पालन करते रहेंगे. आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों का कहना है कि चाहें कुछ भी कर लो, हमारा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित है.

यह भी पढ़ें-AAP विधायक ऋतुराज गोविंद के आरोप पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- मानहानि केस के लिए तैयार रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details