रांची: आजसू पार्टी प्रदेश कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र सिंह, विनय भूषण, अशोक पांडेय सहित कई नेता आजसू पार्टी में शामिल हो गए.
आजसू पार्टी में शामिल होने के बाद सतेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ध्यान झारखंड की ओर नहीं था. इसलिए झारखंड के विकास के लिए वे आजसू में शामिल हुए हैं. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में विकास की असीमित संभावनाएं हैं. जरूरत बस एक ऐसे अगुआ यानी लीडर की है जो राज्य को आगे ले जाए.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड के 11 लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर सुदेश महतो ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि आजसू भी गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा एक दो दिन में कर देगी. आजसू मिलन समारोह में सतेंद्र सिंह, विनय भूषण, अशोक पांडेय, मिथिलेश सहित बड़ी संख्या में आजसू में शामिल हुए नेताओं को सुदेश महतो ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया.
सतेंद्र सिंह में झारखंड के लिए बेहतर करने की सोच- सुदेश महतोः
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र सिंह के आजसू में शामिल होने से न सिर्फ पार्टी मजबूत होगी बल्कि जन आकांक्षाओं की आवाज भी बुलंद होगी. उन्होंने कहा कि सतेंद्र सिंह में झारखंड के लिए बेहतर करने की सोच, जज्बा है. इसी मकसद से उन्होंने आजसू का दामन थामा है और हम सब मिलकर झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
गिरिडीह सीट से आजसू के उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द- सुदेशः